Triptii Dimri Fees Hike: तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) कई साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया है ये बात अलग है कि भाभी 2 बनकर उन्हें असली पहचान मिली है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में बोल्ड सीन देकर तृप्ति डिमरी ने सबका दिल जीत लिया और रातों-रात वो नेशनल क्रश बन गईं। अब तृप्ति की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू हो जाते हैं। उनका जादू सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में बढ़ती मार्किट डिमांड को देख अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
तृप्ति डिमरी ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए बढ़ाई फीस?
सुनने में आया है कि तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के लिए भारी फीस वसूल करने वाली हैं। उन्होंने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) संग ये फिल्म करने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रही हैं कि तृप्ति डिमरी ने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए अपनी फीस सीधा डबल कर दी है। बता दें, एनिमल में उन्हें लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से ज्यादा फेम मिला है। साइड रोल होने के बावजूद वो सारी लाइमलाइट ले गईं। इसके साथ ही इस फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है।
अब क्या है तृप्ति की फीस डिमांड?
सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने लोग अभी उन्हें पसंद कर रहे हैं। ऐसे में तृप्ति को भी शायद अब अपनी कीमत का अंदाजा हो गया है और मौका देखते ही उन्होंने अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड रख दी। वैसे भी ‘भूल भुलैया 3’ में वो छोटा-मोटा रोल प्ले नहीं करने वालीं बल्कि इस फिल्म में उनका एक बड़ा रोल होगा। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स भी तृप्ति डिमरी को उनकी मनचाही फीस देने के लिए तैयार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Rohit Shetty ने Khatron Ke Khiladi 14 के लिए बढ़ा दी 50% फीस? कितनी है एक एपिसोड की कमाई?
कार्तिक आर्यन की फीस भी हुई रिवील
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल के लिए तृप्ति डिमरी करीब 80 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं जबकि ‘एनिमल’ के लिए उन्हें कुल 40 लाख रुपये लिए थे। इसका मतलब साफ है कि उनकी फीस अब डबल हो गई है। वहीं, बात अगर एक्टर कार्तिक आर्यन की करें तो वो इस फिल्म के लिए 35-50 करोड़ रुपये ले रहे हैं ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में तृप्ति की फीस अभी भी लीड एक्टर के मुकाबले काफी कम है।