---विज्ञापन---

ये तो बस शुरुआत है…19 साल पूरे होने पर Tamannaah Bhatiya ने किया पोस्ट, Kajal ने किया ऐसे रिएक्ट

Tamannaah Bhatiya: मशहूर अदाकारा तमन्ना भाटिया को फिल्म इंडस्ट्री में आए 19 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में तमन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी का इजहार किया है। तो वहीं अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी तमन्ना को मुबारकबाद दी है। जिसके बाद तमन्ना ने बेहद खास अंदाज में काजल को शुक्रिया अदा किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 4, 2024 16:30
Share :

Tamannaah Bhatiya: बड़े पर्दे पर नाम कमा चुकीं तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatiya) को फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे हो चुके हैं। तमन्ना को हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ साउथ की भी टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। साल 2005 में ‘चांद सा रोशन चेहरा’ (Chaand sa Roshan Chehra) से डेब्यू करने के बाद तमन्ना ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। यही कारण है कि तमन्ना की फैन फॉलोइंग पूरे भारत में मौजूद है। ऐसे में अब एक्ट्रेस इंडस्ट्री में 19 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं।

तमन्ना ने शेयर की स्टोरी

 

तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए 19 साल पूरे होने का ऐलान किया है। तमन्ना ने अपनी फिल्मों के अलग-अलग किरदारों से तस्वीरें लेकर कोलाज बनाया है। जिसके कैप्शन में तमन्ना ने लिखा, सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं अगली स्लाइड में तमन्ना ने एक तस्वीर के साथ सभी फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है। एक फैन ने तमन्ना को 19 साल होने की खुशी में बधाई दी है। जिसके जवाब में तमन्ना ने लिखा, यह तो बस शुरुआत है।

काजल ने किया विश

 

मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल ने भी तमन्ना को ट्वीटर पर बधाई दी है। एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए काजल ने लिखा, ‘लगभग 2 दशक पूरा करने की खुशी में आपको बेहद शुभकामनाएं। आपके फैंस ने काफी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।’ वहीं तमन्ना ने भी खास अंदाज में काजल का शुक्रिया अदा किया है। काजल के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए तमन्ना ने लिखा कि, ‘धन्यावाद काजू, यह तुम्हारे प्यार और समर्थन से ही मुमकिन हो पाया है। तुम्हारे जैसे दोस्त ने इस सफर को सार्थक बना दिया है। तुम्हारे और फैंस के साथ ने ही मुझे काम के प्रति प्रोत्साहित किया है। मैं आप सभी से वादा करती हूं कि ऐसी फिल्में बनाऊंगी जिन्हें आप सभी पसंद करेंगे।’

काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

इंडस्ट्री में 19 साल पूरे होने से पहले ही तमन्ना भाटिया ने भोलेनाथ के दर्शन किए हैं। बीते दिन तमन्ना ने काशी विश्वनाथ मंदिर से तस्वीर साझा की थी। जिसमे वो मंदिर परिसर में खड़ी दिखाई दे रही थी। इस फोटो के कैप्शन में तमन्ना ने लिखा था, हर हर महादेव

तमन्ना भाटिया की फिल्में

तमन्ना भाटिया ने पिछले साल बड़े पर्दे पर जमकर तहलका मचाया था। तमन्ना को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी 2’ (Lust Stories 2) में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने रजनीकांत के साथ ‘जेलर’ (Jailer) में भी काम किया था। वहीं अब तमन्ना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में नजर आएंगी। साथ ही तमन्ना की झोली में साउथ जगत की भी कई फिल्में हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 04, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें