Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरण कौर के घर में फिर से बच्चे की किलकारियां गूंजने लगी हैं। 58 साल की उम्र में सिद्धू की मां ने बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने तस्वीर शेयर करके दी है। सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई के जन्म को कई फैंस सिंगर का पुनर्जन्म मान रहे हैं। पंजाब के मशहूर सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर में कई ब्लॉक बस्टर गाने दिए हैं। यूट्यूब पर सिद्धू मूसेवाला के गानों पर लाखों की संख्यां में व्यूज मिले हैं। मगर सिद्धू के कुछ सुपरहिट गानों पर विवाद भी हो चुका है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
AK 47 के साथ वायरल हुआ वीडियो
सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों में गन कल्चर को काफी बढ़ावा दिया था, जिसकी वजह से सिद्धू की आलोचना भी होती थी। इसी कड़ी में उनका एक गाना काफी वायरल हुआ था। जिसमें वो कुछ पुलिस अफसरों के साथ AK-47 चलाते दिखाई दे रहे थे। सिद्धू बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पंजाब सरकार ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
ओलंपिक विजेता ने की आलोचना
2020 में शस्त्र अधिनियम के तहत सिद्धू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। वहीं कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिद्धू ने अपना नया गाना रिलीज किया। ‘संजू’ नामक इस गाने में सिद्धू ने पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाई को ‘बैज ऑफ ऑनर’ कहा था। इस गाने को लेकर ओलंपिक पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू ने सिंगर को खरी-खोटी सुनाई थी।
सिद्धू पर फूटा सिक्ख समुदाय का गुस्सा
सिद्धू मूसेवाला ने अपने एक गाने में सिक्ख समुदाय पर भी निशाना साधा था। उन्होंने सिक्खों के इतिहास से जुड़े ‘सत्कार योग्य माई भागो’ पर गलत बयान दिया था, जिसके कारण सिक्ख समुदाय भी सिद्धू पर बुरी तरह से भड़क गया था। यही नहीं, अकाल तख्त ने सिद्धू को पेश होने का भी आदेश दे दिया था। हालांकि बाद में सिद्धू ने सभी से माफी मांग ली थी।
संजय दत्त से की तुलना
सिद्धू मूसेवाला ने कोविड लॉकडाउन के दौरान AK-47 फायर करते हुए गाने की शूटिंग की थी, जिसके बाद सिद्धू पर केस दर्ज हो गया था। वहीं हाईकोर्ट से जमानत लेने के बाद सिद्धू ने अपना नया गाना रिलीज किया, जिसमें उन्होंने अपनी तुलना बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त से कर डाली। बता दें कि 1993 मुंबई बॉम्ब लास्ट के दौरान संजय दत्त पर भी बंदूक रखने का आरोप लगा था।
खालिस्तानी समर्थक की तारीफ
2020 में ही सिद्धू मूसेवाला ने एक नया गाना ‘पंजाब’ रिलीज किया। इस गाने को लेकर भी सिद्धू विवादों में घिर गए थे। दरअसल इस गाने में उन्होंने खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले को खूब बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था, जिसे लेकर सिद्धू को कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।