Rahul Mody-Shraddha Kapoor: कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। इन दिनों बी-टाउन की गलियों में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के अफेयर की खूब चर्चा हो रही है।
फिर तेज हुई चर्चा
अनंत-राधिका की प्री-वेंडिग में भी दोनों को साथ देखा गया था, लेकिन अब फिर एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ किया है, जिससे राहुल संग उनके अफेयर के बारे में लोग खूब बात कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसकी वजह क्या है?
एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज
दरअसल, श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। बीते दिन की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि कुछ नहीं व्रो, श्रंडे है तो कुछ नहीं कर रही। इन फोटोज में जो खास बात है वो ये कि एक्ट्रेस ने जो नेकलेस पहना है, उसमें ‘R’ भी बना हुआ है और वो इसे बेहद अच्छे से फ्लॉन्ट कर रही है। अब भई अगर इस तरह का कुछ भी सामने आएगा तो नेटिजंस कैसे कुछ भी कहे बिना रहेंगे, उनका कमेंट्स करना तो लाजिमी है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यूजर्स ने लगाए कयास
श्रद्धा कपूर के गले में ‘R’ नाम वाले नेकलेस को देख यूजर्स ने कमेंट्स की बारिश कर दी है। एक यूजर ने इस पर लिखा कि R फॉर…? दूसरे यूजर ने लिखा कि R मतलब राहुल मोदी। तीसरे यूजर ने कहा कि R कौन है? इस तरह अब यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि श्रद्धा ने जो नेकलेस पहना है और उसमें जो नाम है वो राहुल का शायद है। हालांकि इस पर एक्ट्रेस ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि अभिनेत्री जल्द ही उन्हें गुडन्यूज दे सकती है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि श्रद्धा कब इन खबरों पर रिएक्ट करेगी
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut का बीजेपी से टिकट मिलने के बाद पहला रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात