TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

होंठ-नाक की सर्जरी करवाते ही ट्रोल हुईं बिग बॉस फेम प्रियंका, यूजर्स बोले-पहले ज्यादा अच्छे थे

Priyanka choudhary lips surgery: प्रियंका चौधरी के सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर लोग कह रहे हैं उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है। कई लोगों का कहना है कि वो जल्द नागिन 7 का हिस्सा बनने वाली हैं इसलिए उन्होंने ये करवाया है।

Priyanka Chaudhary
Priyanka choudhary lips surgery:  बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के ओवरसाइज कोट और पैंट में कुछ फोटोज शेयर किए। इन फोटोज को देखते ही कुछ लोग प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनसे पूछने लगे कि क्या उन्होंने लिप्स और नोज की सर्जरी करवाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोटोज में उनके नाक और लिप्स अलग से दिख रहे हैं।

लोगों ने कहा कि असली लिप ज्यादा अच्छी थी

प्रियंका की फोटोज में उनके चेहरे को देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने लिप फिलर का इस्तेमाल किया है। दरअसल प्रियंका के लिप्स थोड़े अलग और मोटे दिख रहे हैं। इसलिए लोगों का ध्यान उनकी होंठों पर गया। यही कारण है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं। एक्ट्रेस के लिप्स को लेकर एक यूजर ने लिखा 'आपका लिप फिलर नोटिस किया, आपके लिप्स पहले ज्यादा खूबसूरत थे।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'आपके लिप्स ऑड लग रहे हैं।' वहीं कुछ यूजर प्रियंका के नाक को लेकर भी पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने कोई सर्जरी करवाई है।

नागिन 7 के कारण करवाई सर्जरी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है कि एक्ट्रेस जल्द नागिन 7 का हिस्सा बनने वाली हैं। ऐसी खबर आ रही थी कि एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए एक्ट्रेस को अप्रोच किया है। यही कारण है कि एक्ट्रेस ने लिप्स और नाक की सर्जरी करवाई है।

ओटीटी पर छोटे रोल्स के लिए नहीं छोडे़गी टीवी

प्रियंका से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वो ओटीटी पर डेब्यू करने का सोच रही हैं। इसके जवाब में प्रियंका चौधरी का कहना था कि किरदार अच्छा होगा तो जरूर इस बारे में सोचेंगी। इसके अलावा प्रियंका ने ये भी कहा था कि ओटीटी पर किसी छोटे किरदार के लिए वो टीवी को कभी भी नहीं छोड़ेंगी।    


Topics:

---विज्ञापन---