बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ (Tera Kya Hoga Lovely) को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस फिर फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस बीच इलियाना की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही है। दरअसल, इलियाना डिक्रूज मां बनने के बाद डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए किया। उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
पिछले साल दिया बेटे को जन्म
आपको बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने पिछले साल मई, 2023 में ब्वॉयफ्रेंड माइकल डोलन के साथ गुपचुप शादी रचाई थी। इसके बाद अगस्त में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। मां बनने के बाद से ही एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से दूर बेटे की देखभाल में लगी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि डिलीवरी होने के बाद से वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं।
डिप्रेशन पर बोलीं इलियाना डिक्रूज
इलियाना डिक्रूज ने खुद की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उनकी सेल्फी फोटो है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इलियाना ने लिखा, ‘मैंने जब से अपनी तस्वीर लेकर उसे यहां शेयर किया है, ऐसा करते हुए मुझे काफी समय बीत चुका है। मां बनने के बाद से ही मैं घर को संभालते हुए उसमें अपना समय दे रही हूं। मैं खुद के लिए ही समय नहीं निकाल पा रही हूं। कई बार मुझे सिर्फ पीजे पहनकर रहना पड़ता है और अपने बालों को मॉम बन की तरह बांधकर रखना पड़ता है, जिससे मैं अपने बालों को अपने बच्चे मंकिन के छोटे हाथों से दूर रख सकूं।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘इन चीजों में बिजी रहते हुए मुझे सेल्फी के लिए पाउट बनाने का ख्याल भी मन में नहीं आता है। सच यह है कि पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं। नींद पूरी नहीं हो रही। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे प्यारे बेटे का ख्याल रखना मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।’ इलियाना ने आगे लिखा, ‘कई बार लोग डिलीवरी के बाद होने वाले डिप्रेशन के बारे में खुलकर बातें नहीं करते हैं लेकिन यह सच में होता है। यह एक अलग-थलग करने वाला एहसास है और मैं खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए समय निकालने की कोशिश कर रही हूं।’
फिल्म पर्दे पर कमबैक को तैयार
अपनी पोस्ट में इलियाना डिक्रूज ने आगे लिखा, ‘इस बीच मेरे साथ कई शॉकिंग चीजें हुईं लेकिन यह इमोशनल और शानदार सफर रहा है। मैं उन सभी मां में से एक नहीं हूं जो तुरंत बाउंसबैक कर लेती हैं। मैं अपनी बॉडी पर तरस खाते हुए खुद की स्ट्रेंथ से खुद को स्वस्थ बना रही हूं। मैं जल्द ही कमबैक कर रही हूं।’ गौरतलब है कि इलियाना डिक्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।