साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमैन' ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्देशक प्रशांत वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि 'हनुमैन' 5 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म को तीन भाषाओं तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
https://twitter.com/PrasanthVarma/status/1772446068015251627?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772446068015251627%7Ctwgr%5E13b90ed8385e58f80ec55ef753de9c2bacf7ce49%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fweb-series-review-hanuman-to-release-on-ott-from-this-day-in-tamil-malayalam-and-kannada-version-on-hotstar-after-zee5-and-jio-cinema-23682965.html