TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Dharmendra ने आधी रात शेयर किया ऐसा पोस्ट, भावुक हो फैंस बोले- ‘आपको कहीं नहीं जाने देंगे’

Dharmendra Cryptic Post: धर्मेंद्र ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं। एक्टर का लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसे पढ़कर अब फैंस घबरा गए हैं और एक्टर को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। आधी रात में धर्मेंद्र ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया जिसके बाद अब हंगामा हो गया चलिए जानते हैं।

धर्मेंद्र ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
Dharmendra Cryptic Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर अब फैंस काफी चिंतित रहते हैं। हर गुजरते दिन के साथ उनकी सेहत को लेकर सभी की चिंता भी बढ़ रही है। जिस तरह सबके पसंदीदा धरम पाजी धीरे-धीरे बूढ़े हो रहे हैं उन्हें देखकर फैंस का दिल टूटता जा रहा है। हमारे ही मैन अब पहले जैसे मजबूत और ताकतवर नहीं दिखते। उनकी उम्र अब उनकी बॉडी लैंग्वेज में नजर आने लगी है। हालांकि, एक्टर के हौसले अभी भी बुलंद हैं। लेकिन अब आधी रात में धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जिसे देख फैंस के भी होश उड़ गए और वो एक्टर को लेकर टेंशन में आ गए।

धर्मेंद्र के पोस्ट ने आधी रात मचाई सनसनी  

धर्मेंद्र के लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि वो आखिर आधी रात में ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। एक्टर के हालिया पोस्ट को देख कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं और फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। साथ ही धर्मेंद्र के फैंस अब भावुक भी दिख रहे हैं। सभी लोग इस वक्त इमोशनल होकर उनके पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर ऐसा भी धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर क्या लिख दिया जिसके बाद इंटरनेट पर इतनी हलचल पैदा हो गई। तो चलिए देखते हैं धर्मेंद्र का लेटेस्ट पोस्ट।

एक्टर ने क्रिप्टिक पोस्ट में क्या लिखा

बता दें, रात 2:39 बजे एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। ये फोटो उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इस थ्रोबैक फोटो के साथ धर्मेंद्र ने जो कैप्शन लिखा है उसे देखकर ही फैंस असमंजस में पड़ गए। दरअसल, इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'अच्छा तो हम चलते है…….।' अब अचानक एक्टर आधी रात में ऐसा कैप्शन लिख क्या कहना चाहते हैं ये सोचकर सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हैं। एक्टर का कैप्शन अब फैंस को इमोशनल कर रहा है। ऐसे में उनके इस पोस्ट पर अब फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Naagin ने करोड़पति बिजनेसमैन से रचाई शादी, Surbhi Chandna की वेडिंग के इनसाइड वीडियो वायरल

फैंस को हुई धर्मेंद्र की चिंता

एक फैन ने भावुक हो लिखा है, 'आपको क्या लगता है धरम जी कि हम आपको कहीं जाने देंगे। कहीं नहीं जाने देंगे हम आपको। हमेशा हमारा साथ देना पड़ेगा आपको और स्वस्थ भी रहना पड़ेगा, हम सबके लिए। लव यू धरम जी।' एक फैन ने लिखा है, 'आपको अच्छी सेहत प्रदान करे ईश्वर। बस यही दुआ है दिल से।' एक यूजर ने सवाल किया, 'कित्थे चले पाजी?' एक ने तो ये भी कहा, 'ऐसे कैसे... करोड़ों लोगों की धड़कन हो सब साथ चलेंगे।' एक फैन ने पूछा, 'क्यों ऐसे कह रहे हो?' किसी ने कहा, 'अभी नहीं जाने देंगे आपको।'


Topics:

---विज्ञापन---