---विज्ञापन---

Naagin ने करोड़पति बिजनेसमैन से रचाई शादी, Surbhi Chandna की वेडिंग के इनसाइड वीडियो वायरल

Surbhi Chandna Karan Sharma Wedding: सुरभि चंदना जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक भी सामने आ चुका है। वो अपने शादी पर बेहद खुश और खूबसूरत दिखाई दीं। उनकी वेडिंग की इनसाइड फोटोज और वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। चलिए देखते हैं दुल्हन बनकर सुरभि कैसी लग रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 3, 2024 12:19
Share :
Surbhi Chandna Karan Sharma Wedding
सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Surbhi Chandna Karan Sharma Wedding: टीवी की ‘नागिन’ (Naagin) सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। एक्ट्रेस अब अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) संग शादी रचा चुकी हैं। बीती रात इस कपल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। इसी बीच अब ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस की शादी की अनसीन तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। सुरभि चंदना को दुल्हन के रूप में देख आप भी खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे। एक तरफ जहां सेलेब्स एक-दूसरे का लुक कॉपी कर रहे हैं। वहीं, सुरभि ने अपने ब्राइडल लुक से नया ट्रेंड सेट कर दिया है।

सुरभि चंदना का ब्राइडल लुक

सुरभि चंदना की सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वो दुल्हन बनकर कितनी खूबसूरत लग रही हैं। न रेड और ही पेस्टल बल्कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर ब्लू और सिल्वर कलर का लहंगा पहना। इस पर पिंक कलर की शानदार कढ़ाई दिख रही है। सुरभि की चोली भी बेहद अलग दिख रही है। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ तैयार किया गया है और फुल-स्लीव इसे रॉयल लुक दे रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर के दुपट्टे के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है। खुले बाल और नेचुरल मेकअप में वो अपने शादी पर काफी प्रीटी दिखीं। सबसे अलग उनके लुक में कोई चीज है तो वो है उनका चूड़ा।

एंट्री और वरमाला का वीडियो वायरल

दूल्हे राजा भी ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी में खूब जचे। करण अपनी शादी में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। साथ ही इनकी बॉन्डिंग भी काफी मजबूत है। सुरभि ने ‘मुझे प्यार हुआ था’ गाने गुनगुनाते हुए एंट्री ली और ये गाना अपने बॉयफ्रेंड को डेडिकेट किया। उनकी एंट्री का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। सुरभि की एंट्री काफी हटके और प्यारी है। एक्ट्रेस ने जो किया है वो आजतक किसी भी ब्राइड ने नहीं किया होगा। इसके बाद इनकी रोमांटिक वरमाला का वीडियो भी अब सामने आ गया है। सुरभि अपनी शादी में बेहद खुश दिख रही हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वाकई उनका स्पेशल डे है और इसका वो कब से इंतजार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: ईशा ने पहना गाउन तो इस लुक में दिखे अनंत अंबानी, दीपिका-रणवीर भी तैयार, देखें सेलेब्स की तस्वीरें

कपल ने लिए सात फेरे

इसके अलावा सुरभि और करण के फेरे का वीडियो भी अब देखने को मिल रहा है। किस तरह ये लव बर्ड्स हाथों में हाथ डाल अग्नि को साक्षी मान सात फेरे ले रहे हैं। अपनी शादी के हर मोमेंट को और हर रस्म को ये दोनों दिल खोलकर एन्जॉय कर रहे हैं। इन दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपना प्यार जताया और जमाने के सामने अपने प्यार का कई बार इजहार भी किया। करण से शादी करने के बाद सुरभि ने कई पोज दिए हैं और सभी में एक चीज कॉमन है और वो उनकी स्माइल।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 03, 2024 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें