---विज्ञापन---

70 के दशक में सुपरस्टार ने सेट पर जबरदस्ती किया था 15 साल की रेखा को किस, रोने लगी थीं एक्ट्रेस

Biswajeet forcefully kissed rekha: 70 के दशक में फेमस बंगाली एक्टर बिस्वजीत चटर्जी ने सेट पर जबरदस्ती रेखा को किस किया था। ऐसा उन्होंने बिना बताए किया था। उस वक्त रेखा की उम्र महज 15 साल थी और एक्टर की इस हरकत से वो सन्न रह गईं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 13, 2024 16:26
Share :
Rekha
Rekha

Biswajeet forcefully kissed rekha: आज महिलाओं के साथ कुछ भी गलत हो तो वो अपनी लड़ाई लड़ सकती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब या तो महिलाओं के आवाज को दबाया जाता था, या वो मजबूरियों में दबी होती थीं। इसका शिकार सिर्फ आम लड़कियां या महिलाएं ही नहीं बल्कि होती थीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी होती रही हैं। रेखा ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ में 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस के साथ हुई बदतमीजी का जिक्र है। इसमें लिखा है कि किस तरह फेमस बंगाली एक्टर बिस्वजीत चटर्जी (Biswajeet chatterjee) ने रेखा (Rekha) को जबरदस्ती किस किया था।

15 साल की उम्र में जबरदस्ती किया किस

रेखा के जीवन पर आधारित किताब में लिखा है कि फिल्म दो शिकारी में बिस्वजीत चटर्जी को रेखा के साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था। इसी सीन को शूट करते समय बिस्वजीत चटर्जी 15 साल की एक्ट्रेस को बिना बताए जबरदस्ती उन्हें पकड़ कर किस किया था। एक्टर ने इस दौरान रेखा को 4 से 5 मिनट तक पकड़ा रहा था।

यहां तक कि डायरेक्टर कुलजीत पॉल ने भी शॉट कट नहीं किया था। इस घटना के बाद रेखा सेट पर बहुत रोने लगी थीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उल्टा रेखा पर ही हंसने लगे। रेखा भी घर की मजबूरियों की वजह से छोटी उम्र में फिल्मी दुनिया में आ गईं, लिहाजा वो भी अपने लिए आवाज नहीं उठा सकीं।

बिस्वजीत चटर्जी ने कैसे किया अपना बचाव

बिस्वजीत चटर्जी अपने इस हरकत पर कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए डायरेक्टर ने कहा था। बिस्वजीत के अनुसार डायरेक्टर का मानना था कि लास्ट में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि फिल्म चले और दर्शक सीन को पसंद करे। हुआ भी कुछ ऐसा ही, फिल्म हिट रही और रेखा और बिस्वजीत के परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हुई।

इस सीन की वजह से सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुई फिल्म

इसी किसिंग सीन की वजह से सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर रोक लगा दी। कह दिया गया कि स्क्रीन पर नाबालिग रेखा का किसिंग सीन नहीं दिखाया जा सकता। इस वजह से सीन को हटाना पड़ेगा। यही कारण था कि फिल्म 9 साल तक अटकी रही और 1979 में रीलीज हुई।

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 13, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें