---विज्ञापन---

शिक्षा

IIT और NIT में क्या है अंतर? जानें किसमें मिलता है हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज

IIT और NIT भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट हैं, लेकिन इनमें एडमिशन प्रोसेस, एजुकेशन क्वालिटी और प्लेसमेंट में कई अंतर हैं। इस लेख आप यह जान सकेंगे कि आपको किस इंस्टीट्यूट में बेहतर करियर और हाईएस्ट पैकेज मिल सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 18, 2025 10:28
IIT vs NIT

भारत में इंजीनियरिंग करने का सपना हर साल लाखों छात्र देखते हैं। ऐसे में जब टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात आती है, तो दो नाम सबसे पहले जेहन में आते हैं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT)। दोनों ही इंस्टीट्यूट भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं और इन्हें राष्ट्रीय महत्व के इंस्टीट्यूट्स का दर्जा प्राप्त है। मगर छात्रों और माता-पिता के मन में अक्सर यह सवाल उठता है: “आखिर IIT और NIT में क्या फर्क है?”, “कौन-सा इंस्टीट्यूट बेहतर करियर और हाईएस्ट पैकेज देता है?”, और “कहां से पढ़ने पर इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा होती है?”

यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि एक सही इंस्टीट्यूट से की गई पढ़ाई न सिर्फ बेहतर नौकरी दिला सकती है, बल्कि जीवनभर के लिए करियर की दिशा तय कर सकती है। IITs और NITs दोनों ही बेस्ट एजुकेशन, मॉडर्न सुविधाएं और शानदार प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनमें कई महत्वपूर्ण अंतर भी हैं जो छात्रों को निर्णय लेते समय ध्यान में रखने चाहिए।

---विज्ञापन---

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि IIT और NIT में क्या-क्या प्रमुख अंतर हैं, किस इंस्टीट्यूट में प्लेसमेंट बेहतर होता है, और किसका एलुमनी नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू ज्यादा मजबूत है। अगर आप भी इंजीनियरिंग में उज्जवल भविष्य चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

1. स्थापना और प्रतिष्ठा
IITs की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1950 के दशक में टेक्निकल एजुकेशन के हाई स्टैंडर्ड को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। इन इंस्टीट्यूट को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त है और भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट माने जाते हैं। वहीं NITs की शुरुआत Regional Engineering Colleges (RECs) के रूप में हुई थी, जिन्हें बाद में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देकर NIT में बदला गया।

---विज्ञापन---

2. एडमिशन प्रोसेस
IIT में एडमिशन के लिए दो लेवल की परीक्षा होती है – JEE Main और फिर JEE Advanced। केवल वे छात्र जो JEE Main में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, वे JEE Advanced के लिए योग्य होते हैं। दूसरी ओर, NITs में एडमिशन केवल JEE Main के स्कोर और बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर होता है।

3. एजुकेशनल क्वालिटी और रिसर्च
IITs में प्रोफेसर्स का सेलेक्शन काफी कठिन प्रोसेस से होता है और यहां रिसर्च, इनोवेशन और एडवांस्ड टेक्निकल नॉलेज पर ज्यादा जोर दिया जाता है। जबकि NITs में भी अच्छा एजुकेशन लेवल होता है, लेकिन रिसर्च और लैब्स की सुविधाएं IITs की तुलना में थोड़ी सीमित हो सकती हैं।

4. इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं
IITs में मॉडर्न लैब्स, कैंपस फैसिलिटी, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स और स्टार्टअप इनक्यूबेशन जैसे बेहतरीन संसाधन उपलब्ध होते हैं। NITs भी इन मामलों में पीछे नहीं हैं, लेकिन संसाधनों की गुणवत्ता और आधुनिकता में IITs थोड़े आगे रहते हैं।

5. प्लेसमेंट और सैलरी पैकेज
प्लेसमेंट के मामले में IITs का रिकॉर्ड शानदार है। हर साल IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Madras जैसे टॉप IITs से छात्रों को Google, Microsoft, Amazon, और अन्य बड़ी कंपनियों से करोड़ों रुपये के पैकेज मिलते हैं।
उदाहरण:

– IIT Bombay (2024) में हाईएस्ट पैकेज 3 करोड़ रुपये से ऊपर का रहा।

– IIT Delhi में भी 2 से 3 करोड़ रुपये तक के इंटरनेशनल ऑफर मिले।

वहीं, NITs में भी अच्छा प्लेसमेंट होता है, खासकर NIT Trichy, NIT Surathkal और NIT Warangal जैसे टॉप NITs में 40-50 लाख रुपये तक के पैकेज भी देखे गए हैं, लेकिन करोड़ों के पैकेज काफी कम मिलते होते हैं।

6. एलुमनी नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू
IITs का एलुमनी नेटवर्क दुनियाभर में फैला है, जिसमें CEOs, साइंटिस्ट, स्टार्टअप फाउंडर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल हैं। यह नेटवर्क करियर में बहुत मदद करता है। वहीं, NITs का भी एलुमनी नेटवर्क अच्छा है, लेकिन ब्रांड वैल्यू और ग्लोबल रेपुटेशन में IITs थोड़े आगे हैं।

क्राइटेरिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) NIT
स्थापना वर्ष 1951 (पहला था IIT Kharagpur) 1959 (पहले RECs थे, फिर NITs बने)
संख्या 23 IITs 31 NITs
प्रवेश परीक्षा JEE Main + JEE Advanced केवल JEE Main
कठिनाई का स्तर बहुत हाई हाई
शैक्षणिक गुणवत्ता वर्ल्ड क्लास फैकल्टी, रिसर्च में माहिर अच्छी फैकल्टी, पर रिसर्च में सीमित
इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉडर्न लैब्स, लाइब्रेरी, स्टार्टअप सपोर्ट अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर, लेकिन IIT जितना मॉडर्न नहीं
प्लेसमेंट  2-3 करोड़ रुपये तक के इंटरनेशनल पैकेज भी मिलते हैं 40-50 लाख रुपये तक के पैकेज संभव, पर करोड़ों के ऑफर कम
प्रमुख कंपनियां Google, Microsoft, Apple, Goldman Sachs आदि Infosys, Wipro, TCS, Adobe, ZS Associates आदि
एलुमनी नेटवर्क इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावशाली अच्छा नेटवर्क, लेकिन IIT से थोड़ा कम

IIT और NIT दोनों ही बेहतरीन इंस्टीट्यूट हैं, लेकिन IITs एकेडमिक क्वालिटी, रिसर्च सुविधाएं, प्लेसमेंट और ग्लोबल ब्रांड वैल्यू में आगे हैं। अगर आपका लक्ष्य हाईएस्ट पैकेज और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाना है, तो IITs बेहतर विकल्प हैं। वहीं NITs भी मजबूत आधार प्रदान करते हैं और यहां से भी शानदार करियर की शुरुआत हो सकती है।

First published on: Apr 18, 2025 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें