WBBSE Madhyamik Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज, 2 मई 2025 को कक्षा 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा 2024-25 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
86.56% छात्र हुए पास – टॉप 10 में 66 स्टूडेंट शामिल
इस साल करीब 9.84 लाख छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 86.56% छात्र पास हुए हैं। बोर्ड के अनुसार, 66 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है, जो दर्शाता है कि इस बार टॉपर्स के बीच कड़ा मुकाबला रहा है।
कौन हैं इस साल के टॉपर?
इस साल अद्रित सरकार, जो उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र हैं, उन्होंने 700 में से 696 अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
WBBSE Madhyamik (10th) Result 2025: रिजल्ट कहां देखें?
– wbbse.wb.gov.in
– wbresults.nic.in
WBBSE Madhyamik (10th) Result 2025: कैसे देखें ऑनलाइन रिजल्ट?
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए “WBBSE Madhyamik Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जरूरी जानकारी भर सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आप भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
WBBSE Madhyamik (10th) Result 2025: SMS के जरिए कैसे देखें रिजल्ट?
1. अपने मोबाइल के SMS ऐप को खोलें।
2. इसके बाद टाइप करें: WB10(RollNumber)
3. इसे इन नंबर पर भेजें – 56263 या 56070
4. आपके मार्क्स SMS के रूप में आपके मोबाइल पर आ जाएंगे, जिसे आप सेव कर सकते हैं।
यह रिजल्ट सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। जो छात्र असंतुष्ट हैं या रीचेकिंग चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आगे की प्रक्रिया जान सकते हैं।