---विज्ञापन---

UGC NET 2024: जून सेशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन

UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून सेशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है। आइए जानते हैं यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र कहां जारी किया गया है और कैसे आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं?

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Apr 21, 2024 13:33
Share :
UGC NET June 2024

UGC NET June 2024: इस साल जो उम्मीदवार यूजीसी नेट की परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी नेट ने 2024 के लिए यूजीसी नेट जून सेशन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। अगर आप भी यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है। जबकि एग्जाम 16 जून 2024 को होंगे। आइए जानते हैं यूजीसी नेट 2024 के लिए कैसे आवेदन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के एक घर में मिले दो बच्चों के शव, खून से लथपथ पड़ी थी मां, पिता की तलाश कर रही पुलिस

यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?

बीते दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद इस बात की जानकारी दी है कि यूजीसी नेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 21 अप्रैल 2024 से शुरू हो सकती है। आइए अब जानते हैं यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है।

यूजीसी नेट 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है?

अगर आप भी यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको “यूजीसी नेट जून 2024” का एक टैब दिख जाएगा, जिसे आपको ओपन करना है।
  • इसके बाद लॉगिन करें और अपनी जानकारी भरें।
  • फिर यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे आपको भरना है।
  • अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन भरें।
  • अंत में आपको अपने जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • इसके बाद जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो ऐसे बढ़वाएं नंबर, दो सब्जेक्ट में फेल छात्र भी हो सकते हैं पास

First published on: Apr 21, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें