भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जब भी टॉप इंस्टीट्यूट्स की बात होती है, तो सबसे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) का नाम लिया जाता है। लेकिन इन प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा भी देश में कुछ ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जो अपनी शिक्षा की गुणवत्ता, स्टूडेंट्स की स्किल्स और इंडस्ट्री कनेक्शन के कारण वर्ल्ड क्लास कंपनियों की नजरों में रहते हैं। गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनी भी केवल आईआईटी से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य टॉप इंस्टीट्यूट्स से भी प्रतिभाशाली छात्रों को हाई पैकेज पर हायर करती है। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स के बारे में, जिन्हें गूगल ने प्लेसमेंट में तरजीह दी है।
1. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani):
BITS पिलानी देश के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। यह संस्थान न केवल शानदार टेक्निकल एजुकेशन प्रदान करता है, बल्कि इनोवेशन और रिसर्च को भी बढ़ावा देता है। यहां के छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे नए विचारों और टेक्नोलॉजी को अपनाने में आगे रहते हैं। यही कारण है कि गूगल जैसी मल्टिनेशनल कंपनियां यहां के छात्रों को काफी हाई पैकेज पर जॉब ऑफर करती हैं।
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, त्रिची (NIT Trichy):
NIT त्रिची को देश के सर्वश्रेष्ठ NITs में गिना जाता है। यह संस्थान अकादमिक कठोरता और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। यहां की पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा है, जो छात्रों को मजबूत तकनीकी नींव और बेहतरीन प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स प्रदान करता है। यही कारण है कि गूगल जैसी कंपनियां यहां के छात्रों को तकनीकी चुनौतियों के लिए उपयुक्त मानती हैं।
3. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), दिल्ली:
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, जिसे पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के नाम से जाना जाता था, भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। खासकर कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में इस संस्थान का नाम बहुत ऊंचा है। DTU के छात्र अक्सर गूगल जैसी कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट पाते हैं, जिनका कारण है यहां का मजबूत एजुकेशनल बैक्ग्राउंड और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग।
4. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), वेल्लोर:
VIT वेल्लोर ने अपने कोर्स स्ट्रक्चर और इंडस्ट्री ओरिएंटेड शिक्षा पद्धति के कारण एक विशेष पहचान बनाई है। यहां का सिलेबस इंडस्ट्री की मांगों के अनुसार अपडेट किया जाता है, जिससे छात्र सिर्फ थियोरेटिकल नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ भी सशक्त बनते हैं। यही वजह है कि गूगल जैसी कंपनियां VIT के ग्रेजुएट्स में रुचि दिखाती हैं।
5. अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई (Anna University):
अन्ना यूनिवर्सिटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख सरकारी तकनीकी संस्थान है, जो तमिलनाडु के अनेक इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी अफिलिएट करता है। यह संस्थान अपनी एकेडमिक गुणवत्ता, मजबूत इंडस्ट्री नेटवर्क और रिसर्च एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। गूगल सहित कई टेक कंपनियां इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को टेक्निकल एक्सपर्टीज और इनोवेशन के लिए उच्च सम्मान देती हैं।
इन संस्थानों की यह खासियत है कि ये छात्रों को न केवल नॉलेज प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें ग्लोबल लेवल की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं। यही कारण है कि गूगल जैसे टॉप रिक्रूटर इन कॉलेजों के छात्रों को नौकरी के लिए चुनते हैं और उन्हें आकर्षक सैलरी पैकेज ऑफर करते हैं।