NIRF Ranking 2023: भारत रैंकिंग शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा जारी की जा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा NIRF रैंकिंग 2023 को nirfindia.org पर चेक किया जा सकता है।
वहीं NIRF Ranking 11 श्रेणीयों में की जाती है। जिसमें से 4 ओवरऑल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट है और 7 विषय डोमेन के आधार पर है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, चिकित्सा, फार्मेसी, डेंटल और आर्किटेक्चर है।
इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है। इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है।
साल 2023 में ओवरऑल कैटेगरी में इन टॉप कॉलेज की लिस्ट
- 1- आईआईटी मद्रास
- 2- आईआईएससी बैंगलोर
- 3- आईआईटी दिल्ली
- 4- आईआईटी बॉम्बे
- 5- आईआईटी कानपुर
- 6- एम्स दिल्ली
- 7- आईआईटी खड़गपुर
- 8- आईआईटी रुड़की
- 9- आईआईटी गुवाहाटी
- 10- जेएनयू
NIRF Ranking 2023 टाॅप इंजीनियरिंग कॉलेज
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटीईट कानपुर
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी हैदराबाद
- एनआईटी त्रिची
- जादवपुर विश्वविद्यालय