---विज्ञापन---

NEET UG 2023 Counselling: जम्मू और कश्मीर नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म

J&K NEET UG 2023 Counselling: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन, JKBOPEE ने 19 जुलाई, 2023 को J&K NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे JKBOPEE की आधिकारिक साइट jkbopee.gov के माध्यम से कर सकते हैं। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 19, 2023 16:38
Share :
J&K NEET UG 2023 Counselling
J&K NEET UG 2023 Counselling

J&K NEET UG 2023 Counselling: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन, JKBOPEE ने 19 जुलाई, 2023 को J&K NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे JKBOPEE की आधिकारिक साइट jkbopee.gov के माध्यम से कर सकते हैं।

जानें कट-ऑफ

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर/लद्दाख से संबंधित पात्र उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2023 तक है। ओपन मेरिट के लिए कट ऑफ स्कोर 137 अंक है, पीडब्ल्यूडी के लिए ओपन मेरिट 121 अंक है, एससी/एसटी/आरबीए/एएलसी/आईबी/ओएससी/पीएसपी (जम्मू-कश्मीर/लद्दाख के लिए) 107 अंक है और एसटी (शारीरिक रूप से विकलांग/पीडब्ल्यूडी) के लिए कट ऑफ स्कोर 108 अंक है।

जो उम्मीदवार NEET UG पास कर चुके हैं वे काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

J&K NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

J&K NEET UG 2023 Counselling: ऐसे करें रजिस्टर

  • JKBOPEE की आधिकारिक साइट jkbopee.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध J&K NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें या स्वयं को रजिस्टर करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय जो दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए वे हैं- एनईईटी-यूजी स्कोर कार्ड – 2023, 10+2 अंक कार्ड, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर/लद्दाख का अधिवास प्रमाण पत्र (केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित उम्मीदवारों के संबंध में एसटी श्रेणी प्रमाण पत्र), श्रेणी प्रमाणपत्र, जहां भी आवश्यक हो, जन्मतिथि प्रमाणपत्र (मैट्रिकुलेशन) और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य सेवा बांड अपलोड करना आवश्यक है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेकेबीओपीईई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

First published on: Jul 19, 2023 04:38 PM
संबंधित खबरें