NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBSEMS) ने NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। पहले 8 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली थी, नीट एमडीएस (NEET MDS) परीक्षा अब 1 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी।नीट एमडीएस 2023 सूचना बुलेटिन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एनबीई (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
अभी पढ़ें – NEET 2023: जानें नीट 2023 नोटिफिकेशन कब जारी होगा? यहां देखें एग्जाम पैटर्न समेत सिलेबस
एनबीई के बयान में कहा गया है, “डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब 7 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में लिए गए कार्यकारी समिति के निर्णय के बारे में सूचित किया है, जिसमें मार्च 2023 के महीने में नीट एमडीएस 2023 आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।”
NEET MDS 2022 में श्रेणी-वाइज कितना रहा था कट-ऑफ
NEET MDS 2022 का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए कट-ऑफ 25.714 पर्सेंटाइल कम कर दिया है। सामान्य श्रेणी के लिए NEET MDS संशोधित कट-ऑफ स्कोर 174 है, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए 138 और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए यह 157 है।
जानें पेपर पैटर्न
नीट एमडीएस परीक्षा के तहत कुल 6200 सीटे हैं। जिनमें 50 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटा एवं शेष 50% सीटें स्टेट कोटा की होती हैं। डेंटल सर्जरी में बैचलर की डिग्री पूरी करने वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए एलिजिबल होते हैं। परीक्षा में कुल 240 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाते हैं। जिसमें हर सही उत्तर के लिए 4 अंक हैं। वहीं प्रत्येक ग़लत उत्तर के लिए 1 निगेटिव अंक दिए जाते हैं।
अभी पढ़ें – CAT 2022 Exam: कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को होगी आयोजित, यहां देखें जरूरी एग्जाम गाइडलाइन्स
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा NBEMS ईमेल आईडी भी दी है जिस पर संपर्क किया जा सकता है। 022 – 61087595, helpdesknbeexam@natboard.edu.in. इसके अलावा उम्मीदवार NBEMS कम्युनिकेशन वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें