MP Board 10th-12th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से आज कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल करीब 16 लाख छात्र सुबह 10 बजे के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। वे अपनी इन डिटेल के जरिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर पाएंगे।
पास होने के लिए इतने मार्क्स लाना अनिवार्य
इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 33% और कुल मिलाकर भी 33% अंक प्राप्त करने होंगे। जो छात्र एक या दो विषय में 33% से कम मार्क्स हासिल करते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को क्लियर करके वे अगली क्लास में जा सकेंगे।
फेल होने पर भी मिलेगा एक और मौका
वहीं, तीन या उससे अधिक विषयों में 33% से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को भी एक और मौका दिया जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार की ‘रुक जाना नहीं योजना’ (Ruk Jana Nahi Yojana) के तहत छात्र दोबारा परीक्षा देकर उसी साल पास हो सकते हैं। यह परीक्षा MPSOS (एमपी ओपन स्कूल) द्वारा जून-जुलाई में आयोजित की जाती है।
अपने मार्क्स से हैं असंतुष्ट – कराएं री-इवैल्यूएशन
वहीं, अगर छात्र को लगता है कि उसकी आंसर शीट सही तरीके से जांची नहीं गई है, तो वह री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क भरना होता है और यह आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद किया जा सकता है। री-इवैल्यूएशन का रिजल्ट आमतौर पर एक सप्ताह के अंदर आता है।
मार्क्स बढ़ाने के लिए दे सकते हैं सुधार परीक्षा
जो छात्र पास तो हो जाते हैं लेकिन अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे सुधार परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह अवसर उन छात्रों के लिए भी होता है जो बेहतर कॉलेज या कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।