मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। बोर्ड अब किसी भी दिन कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mpbse.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
तैयार रखें एडमिट कार्ड
हालांकि, रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड का जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड में दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही छात्र अपना रिजल्ट देख और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
पास होने के लिए इतने मार्क्स जरूरी
MP बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33% और ओवरऑल भी 33% अंक हासिल करने होंगे। जो छात्र एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। जबकि तीन या उससे अधिक विषयों में 33% से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा और उन्हें दोबारा क्लास रिपीट करनी होगी।
मार्क्स से हों असंतुष्ट, तो कराएं री-इवैल्यूएशन
इसके अलवा, जो छात्र अपने मार्क्स से असंतुष्ट हों, वे री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए छात्र को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं, री-इवैल्यूएशन के बाद रिवाइज्ड मार्क्स को ही फाइनल माना जाएगा।
MP Board 10th-12th Result 2025: कैसे देखें एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025?
1. सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mpbse.nic.in/ पर जाएं।
2. इसके बाद ‘MP Board 10th Result 2025’ या ‘MP Board 12th Result 2025’ पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।