KVS Balvatika Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 में नए एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले रजिस्ट्रेशन विंडो 21 मार्च को बंद होने वाली थी, लेकिन अब उम्मीदवार 24 मार्च, 2025 को रात 10 बजे तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
KVS Admission 2025: बालवाटिका के लिए आयु सीमा
– बालवाटिका-1: 3 से 4 वर्ष (31 मार्च, 2025 तक)
– बालवाटिका-2: 4 से 5 वर्ष (31 मार्च, 2025 तक)
– बालवाटिका-3: 5 से 6 वर्ष (31 मार्च, 2025 तक)
केवीएस बालवाटिका एडमिशन 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – balvatika.kvs.gov.in पर जाएं।
चरण 2: अगर आप पहली बार यूजर हैं, तो एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके एक अकाउंट बनाएं। इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करने के लिए आवश्यक डिटेल भरें।
चरण 3: आप पंजीकरण के बाद, एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
चरण 4: सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करके एप्लिकेशन फॉर्म पूरा करें।
चरण 5: पोर्टल पर उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
चरण 6: सबमिट करने से पहले, अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स का सावधानीपूर्वक रिव्यू करें। एक बार सब कुछ सही होने के बाद, एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें।
चरण 7: फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आपको सबमिशन की कॉपी प्राप्त होगी। भविष्य के लिए कॉपी को संभाल कर रखें।
Direct Link: KVS Balvatika Admission 2025
केवीएस बालवाटिका 1 और 3 एडमिशन 2025 के लिए ड्रा का शेड्यूल
केवीएस ने बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 एडमिशन के लिए ड्रा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी किया है। अपडेटेड टाइमलाइन के अनुसार अब यह प्रक्रिया 28 मार्च, 2025 को होगी।
निष्पक्ष और कुशल चयन प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए प्रक्रिया विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न समय स्लॉट में की जाएगी। माता-पिता और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेटेड शेड्यूल को सावधानीपूर्वक रिव्यू करें और आधिकारिक केवीएस वेबसाइट के माध्यम से सूचित रहें।
सुबह 8:30 – 9:30 बजे: मुंबई, गुवाहाटी, सिलचर, तिनसुकिया
सुबह 9:30 – 10:30 बजे: दिल्ली, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर
सुबह 10:30 – 11:30 बजे: अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून
सुबह 11:30 बजे – दोपहर 12:30 बजे: आगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची
दोपहर 12:30 – 1:30 बजे: चंडीगढ़, एर्नाकुलम, गुरुग्राम, जयपुर
दोपहर 2:00 बजे – 3:30 बजे: चेन्नई, जबलपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना