NIT Opening and Closing Rank 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में जेईई मेन्स का रिजल्ट 2023 घोषित किया था। सेशन 2 की परीक्षा के बाद अब रिजल्ट स्टूडेंट्स के हाथ में है। जहां कुछ स्टूडेंट्स एडवांस्ड की तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं कुछ विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार कॉलेज सर्च करने में लगे हैं। स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी। जिसमें आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट शामिल रहेंगे।
जेईई मेन स्कोर के आधार पर इन टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन, यहां चेक करें काउंसलिंग प्रोसेस
स्टूडेंट्स यदि इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उन्हें किस रैंक पर कौनसा कॉलेज मिल सकता है तो उनकी सहूलियत के लिए बता दें कि JoSAA के पिछले साल के पोर्टल पर इसे आसानी से चेक किया जा सकता है। यहां स्टूडेंट्स राउंड, इंस्टीट्यूट टाइप, इंस्टीट्यूट का नाम, एकेडमिक प्रोग्राम और कैटेगरी सलेक्ट कर ये देख सकते हैं कि ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक क्या रही थी। आसान भाषा में समझें तो स्टूडेंट्स ये पता लगा सकते हैं कि किसी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी या गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में किस रैंक वाले विद्यार्थी से एडमिशन शुरू हुए थे और किस रैंक पर खत्म हुए। स्टूडेंट्स 2022 में NIT की ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक इस लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जेईई मेन 2023 सेशन 2 के परिणाम की घोषणा के बाद जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा है। एनटीए जेईई मेन रिजल्ट में केवल टॉप 2.5 लाख स्कोरर ही इसके लिए पात्र होंगे। जेईई एडवांस 2023 का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है। आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा।
Edited By