---विज्ञापन---

शिक्षा

JEE Mains 2025 सेशन 2 के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस 2025 सेशन 2 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 15:35
jee mains 2025 session 2 admit card

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेंस (JEE Mains) 2025 सेशन 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना JEE मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Mains Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें जेईई मेंस 2025 सेशन 2 के एडमिट कार्ड?

---विज्ञापन---

स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट: jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए JEE मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

---विज्ञापन---

स्टेप 3: अब आप यहां अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप उसे रिव्यू करके डाउनलोड कर लें।

स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लें।

Direct Link: JEE Main 2025 Session 2 Admit Card

JEE Mains 2025: सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल

– 2 अप्रैल से 7 अप्रैल, 2025: पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (पहली शिफ्ट) और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (दूसरी शिफ्ट)।

– 8 अप्रैल, 2025: पेपर 2A (बी.आर्क) – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर 2B (बी.प्लानिंग) – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।

– 9 अप्रैल, 2025: पेपर 2A और 2B के लिए संयुक्त परीक्षा – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (पहली शिफ्ट) और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (दूसरी शिफ्ट)।

JEE Mains 2025: परीक्षा पैटर्न

बी.ई./बी.टेक के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन विषय शामिल होंगे: मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री। प्रत्येक विषय को दो सेक्शन में डिवाइड किया जाएगा- सेक्शन ए और सेक्शन बी। कुल मिलाकर, 75 प्रश्न होंगे, और अधिकतम स्कोर जो प्राप्त किया जा सकता है वह 300 अंक है।

JEE Mains 2025: सेशन 2 परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को एक स्पेसिफिक ड्रेस कोड का पालन करने की सलाह दी जाती है ताकि एक सुचारू और परेशानी मुक्त परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके। धातु की वस्तुएं, जैसे कि अंगूठी, कंगन, झुमके, या कोई अन्य अलंकरण, से बचना चाहिए क्योंकि उन्हें परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है। मोटे तलवों वाले जूते भी प्रतिबंधित हैं, इसलिए उम्मीदवारों को आरामदायक जूते चुनने चाहिए। परीक्षा के दौरान सहजता सुनिश्चित करने के लिए सरल और आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें