---विज्ञापन---

शिक्षा

IIM रायपुर से फ्री में करें MBA, साथ ही मिलेंगे हर महीने 50000 रुपये, जानें कैसे लें एडमिशन

छत्तीसगढ़ सरकार के ‘मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप’ कार्यक्रम के तहत IIM रायपुर में पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में MBA की पूरी फीस माफ होगी। साथ ही चयनित छात्रों को हर महीने 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप और शासन के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 11:41
iim raipur free mba course

देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में शामिल IIM रायपुर में अब बिना फीस MBA करने का शानदार मौका छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिल रहा है। यह अवसर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए “मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (Chief Minister Good Governance Fellowship)” कार्यक्रम के तहत मिलेगा। इस योजना के तहत छात्रों को IIM रायपुर के पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में दो वर्षीय MBA प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा। इस कोर्स की कुल फीस 9,70,500 रुपये है, जिसे पूरी तरह से राज्य सरकार वहन करेगी।

हर महीने मिलेगी 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप
इस फेलोशिप की खास बात यह है कि सिर्फ फीस ही नहीं माफ होगी, बल्कि प्रत्येक चयनित छात्र को 50,000 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप से छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान अन्य खर्चों को भी आसानी से संभाल सकेंगे।

---विज्ञापन---

आवेदन की आखिरी तारीख 11 मई
इस शानदार मौके का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 11 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन IIM रायपुर की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।

फेलोशिप के लिए जरूरी योग्यता
मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के तहत IIM रायपुर से पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस में MBA करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं:

---विज्ञापन---

– उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।

– उसके पास CAT 2022, 2023 या 2024 में से किसी भी वर्ष का वैलिड CAT स्कोर कार्ड होना चाहिए।

– किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंक (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55%) के साथ ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।

फेलोशिप के साथ मिलेगा प्रशासनिक अनुभव
यह फेलोशिप सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को राज्य शासन के विभिन्न विभागों और जिलों में काम करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा। छात्रों को नीतियों पर काम करने, प्रोजेक्ट्स बनाने और अपने सुझाव सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर दिया जाएगा। इसका मकसद छात्रों को शासन की प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें नीति-निर्माण का हिस्सा बनाना है।

मुख्यमंत्री का विजन: युवाओं को शासन से जोड़ना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य के होनहार युवाओं को सरकार के साथ काम करने का मौका देकर उन्हें राज्य निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इससे ना सिर्फ छात्रों को बेहतर करियर का रास्ता मिलेगा, बल्कि राज्य को युवा ऊर्जा और नए विचारों का लाभ भी मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए यह एक अभूतपूर्व अवसर है। IIM जैसे टॉप संस्थान में मुफ्त MBA और स्कॉलरशिप के साथ शासन से जुड़ने का मौका मिलना बेहद दुर्लभ है। अगर आप योग्य हैं, तो इस अवसर को किसी भी हाल में गंवाएं नहीं। समय रहते आवेदन करें और अपने करियर को एक नई दिशा दें।

First published on: May 09, 2025 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें