---विज्ञापन---

CUET UG 2023: इस वर्ष नहीं होगी ICAR-AIEEA UG की परीक्षा, सीयूईटी स्कोर से इस तरह मिलेगा एडमिशन

CUET UG 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) हर साल कृषि और विज्ञान में स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आईसीएआर ((ICAR UG) यूजी परीक्षा आयोजित करती है। हालाँकि, NTA ने ICAR AIEEE UG को बंद करने और CUET 2023 के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 3, 2023 21:49
Share :
ICAR-AIEEA UG 2023
ICAR-AIEEA UG 2023

CUET UG 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) हर साल कृषि और विज्ञान में स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आईसीएआर ((ICAR UG) यूजी परीक्षा आयोजित करती है। हालाँकि, NTA ने ICAR AIEEE UG को बंद करने और CUET 2023 के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने का निर्णय लिया है।

20 फीसदी सीटों पर होगा एडमिशन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च (ICAR) अब अपने यहां एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट या कहें CUET UG का इस्तेमाल करेगा। सीयूईटी यूजी के जरिए एकेडमिक सेशन 2023-24 में ऑल इंडिया कोटा की 20 फीसदी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – CTET Result 2023 Declared: सीटीईटी का परिणाम घोषित, यहां Direct Link से देखें स्कोर

ICAR AIEEE UG प्रोसेस को किया बंद

एनटीए की तरफ से ही ICAR AIEEA और CUET एंट्रेंस टेस्ट करवाए जाते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा हर साल एग्रिकल्चर और अलाइड साइंस की यूजी डिग्री में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ICAR UG Exam करवाए जाते हैं। हालांकि, NTA ने ICAR AIEEE UG को बंद करने और CUET 2023 के जरिए एग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने का फैसला किया है। नोटिस के मुताबिक, AIEEA के जरिए ICAR UG Admission किए जाते हैं। लेकिन इस साल छात्रों को CUET देना होगा।

---विज्ञापन---

NTA ने जारी किया ऑफिसियल नोटिफिकेशन

एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया, ‘ICAR की तरफ अब फैसला किया गया है कि कुछ यूजी कोर्सेज में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के जरिए किया जाएगा। अब तक एडमिशन ICAR-AIEEA के जरिए होता था। नए नियम एकेडमिक ईयर 2023-24 से लागू होंगे।

सीयूईटी यूजी के रजिस्ट्रेशन जारी

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया, ‘इस तरह एकेडमिक ईयर 2023-24 से ICAR ऑल इंडिया कोटा की 20 फीसदी सीटों पर एग्रिकल्चर और अलाइड सब्जेक्ट में ICAR-AIEEA (UG) के जरिए एडमिशन नहीं होगा। इसके लिए सीयूईटी का इस्तेमाल किया जाएगा।’ सीयूईटी यूजी के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस जारी है। इच्छुक छात्र 12 मार्च तक cuet.samarth.ac.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Mar 03, 2023 02:56 PM
संबंधित खबरें