अक्सर कहा जाता है कि UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए 10-12 घंटे की पढ़ाई जरूरी होती है। लेकिन IAS श्वेता भारती की कहानी इससे अलग है। उन्होंने 9 घंटे की नौकरी के साथ UPSC परीक्षा पास की और यह साबित किया कि अगर लगन और सही रणनीति हो, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
कौन हैं श्वेता भारती?
श्वेता भारती बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने पटना के ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद, उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
नौकरी और UPSC की तैयारी साथ-साथ
श्वेता भारती को अपनी पढ़ाई के बाद भारत की प्रसिद्ध IT कंपनी विप्रो में नौकरी मिल गई। लेकिन उनका सपना IAS अधिकारी बनना था। हालांकि, परिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वह नौकरी छोड़ने की स्थिति में नहीं थीं।
उन्होंने नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया और स्मार्टफोन छोड़ दिए, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके।
BPSC से UPSC तक का सफर
साल 2020 में, श्वेता भारती ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल की और डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर (DPO) के रूप में सरकारी नौकरी मिली। लेकिन उन्होंने यहां रुकने के बजाय UPSC की तैयारी जारी रखी। साल 2021 में, उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 356 हासिल की।
वर्तमान में क्या कर रही हैं श्वेता भारती?
आज श्वेता भारती बिहार के भागलपुर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर (Assistant Collector) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो नौकरी के साथ UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि टाइम मैनेजमेंट, डिसिप्लिन और मेहनत से किसी भी सपने को साकार किया जा सकता है।