---विज्ञापन---

शिक्षा

IAS गंधर्व राठौर की इन टिप्स और स्ट्रैटेजी को कर लिया फॉलो, तो बिना कोचिंग क्रैक कर लेंगे UPSC

अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास महंगी कोचिंग लेने के पैसे नहीं हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आईएएस गंधर्व राठौर की टिप्स और स्ट्रैटेजी को फॉलो करके भी बिना किसी कोचिंग की मदद से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 16:04
ias gandharv rathore

हमारे देश में हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसमें से बहुत से ऐसे उम्मीदवार होते हैं, जो बिना किसी कोचिंग के ही इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। ऐसे उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी से पहले अपने लिए एक पूरा रोड मैप तैयार करते हैं, जो उनकी परीक्षा को दौरान काफी मदद करता है। आज हम एक ऐसी ही उम्मीदवार, आईएएस ऑफिसर गंधर्व राठौर की बात करेंगे, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 93वीं रैक हासिल की थी। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कुछ टिप्स और सट्रैटेजी भी बताई है, जिसके जरिए कोई भी उम्मीदवार बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर सकता है।

ऐसे इकट्ठा किए नोट्स और स्टडी मटेरियल
गंधर्व बताती है कि वे उन्होंने दिल्ली में रह कर ही इस परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में स्ठित सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट और बुक स्टोर्स का दौरा किया और सभी विषयों के जरूरी नोट्स इक्ट्ठा कर लिए। इसके बाद उन्होंने हर एक विषय के सिलेबस और स्टडी मटेरियल का आंकलन किया। उन्होंने इसके बाद परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने उन साथियों की मदद भी ली, जो किसी कोचिंग इस्टीट्यूट में पढ़ा करते थे। गंधर्व कहती हैं कि अगर कोई अभ्यर्थी बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा की तैयारी करता है, तो उसे सबसे पहले सिलेबस को समझने की आवश्यकता है। वह कहती हैं कि शुरू में आपको सिलेबस काफी बड़ा लग सकता है, लेकिन अगर आप इसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देंगे, तो आप इसे आसानी से कंप्लीट कर लेंगे।

---विज्ञापन---

मेंस को ध्यान में रख कर करें तैयारी
गंधर्व कहती है कि उम्मीदवारों को शुरू से ही मेंस को ध्यान में रख कर तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वो अपना 80 प्रतिशत समय मेंस की तैयारी में लगाती थी, जिसमें से आधा समय वे ऑप्शनल सब्जेक्ट को देती थी। क्योंकि ऑप्शनल सब्जेक्ट एक ऐसा सब्जेक्ट हैं, जो आपको सिविल सेवा की परीक्षा पास कराने में अहम रोल निभाएगा। इसके अलावा वो कहती है कि उम्मीदवारों को अपनी प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल पर भी काम करना चाहिए। बता दें कि गंधर्व ने पहले मेंस के साथ ऑप्शनल सब्जेक्ट और फिर प्रीलिम्स की तैयारी की थी।

इस तरीके से लिखें आंसर
उन्होंने परीक्षा से 5 महीने पहले ही आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.। गंधर्व बताती हैं कि वो हर दिन पांच से सात सवालों से जवाब लिखती थीं और उसे एक से दो घंटे के समय नें कंप्लीट कर देती थीं। इसके बाद वो ऑनलाइन पोस्ट किए गए उस सवालों के आंसर से अपने आंसर को कम्पेयर करती थीं, ताकि वो आंसर राइटिंग को लेकर अपना आंकलन कर सके। गंधर्व अपने आंसर को ऐसे लिखती थी कि जिसमें – आर्थिक, राजनीतिक, कानूनी, सामाजिक-सांस्कृतिक आदि सभी पहलू कवर हो सके।

---विज्ञापन---

हॉबी पर भी दें ध्यान
इन सबके अलावा गंधर्व कहती हैं कि उम्मीदवारों को एक हॉबी जरूर फॉलो करनी चाहिए, जो उन्हें उनके घर से बाहर ले जाए। क्योंकि इससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ेगी और इंटरव्यू के दौरान उनके पास अपनी हॉबी के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें