---विज्ञापन---

शिक्षा

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की दुनिया में बनाएं बेहतरीन करियर, आज ही लें ISOMES के शॉर्ट टर्म कोर्सेस में एडमिशन

अगर आप मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो News24 का मीडिया स्कूल ISOMES आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप यहां मीडिया इंडस्ट्री से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स में एडमिशन लेकर एक उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 18, 2025 15:00
short term courses of isomes

अगर आप मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। ISOMES (International School of Media & Entertainment Studies) ने साल 2025 के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज की घोषणा की है। इन कोर्सेज में छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज, इंडस्ट्री एक्सपोजर और 100% इंटर्नशिप की सुविधा दी जाती है, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल एक्सपीरियंस भी हासिल कर सकें।

ISOMES द्वारा कराए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स
ISOMES द्वारा प्रस्तावित शॉर्ट टर्म कोर्सेज में मीडिया की सभी अहम फील्ड्स को शामिल किया गया है। आप यहां ISOMES द्वारा कराए जाने वाले सभी शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में से जान सकते हैं।

---विज्ञापन---

1. एंकरिंग एंड रिपोर्टिंग (Anchoring and Reporting)
अगर आप टीवी पर न्यूज एंकर बनने का सपना देखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है। इसमें स्टूडियो प्रेजेंटेशन, रिपोर्टिंग की बारीकियां, न्यूज स्क्रिप्टिंग और कैमरा फेसिंग जैसी जरूरी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है। छात्र लाइव रिपोर्टिंग और फील्ड जर्नलिज्म की वास्तविक दुनिया का अनुभव भी प्राप्त करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और प्रेजेंटेशन स्किल दोनों मजबूत होता है।

2. वीडियो एडिटिंग (Video Editing)
वीडियो एडिटिंग आज के डिजिटल मीडिया की रीढ़ बन चुकी है। यह कोर्स छात्रों को Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro जैसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिखाता है। इसके अलावा, इसमें प्रैक्टिकल वर्कशॉप्स के जरिए वीडियो कटिंग, ट्रांजिशन, इफेक्ट्स, साउंड एडिटिंग और कलर करेक्शन जैसी तकनीकी चीजों पर भी ध्यान दिया जाता है, जो किसी भी कंटेंट को प्रोफेशनल लेवल का बनाते हैं।

---विज्ञापन---

3. कैमरा एंड लाइटिंग (Camera and Lighting)
एक बढ़िया शॉट तभी बनता है जब कैमरा और लाइटिंग का सही तालमेल हो। इस कोर्स में छात्रों को कैमरा हैंडलिंग, फ्रेमिंग, एंगल्स, और स्टूडियो व आउटडोर शूटिंग की पूरी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही, लाइटिंग टेक्निक्स जैसे 3-पॉइंट लाइटिंग, नैचुरल और आर्टिफिशियल लाइट के बैलेंस का भी प्रैक्टिस कराई जाती है, जिससे वे किसी भी प्रोजेक्ट में क्वालिटी कंटेंट तैयार कर सकें।

4. रेडियो एंड पॉडकास्ट (Radio and Podcast)
रेडियो और पॉडकास्ट का क्रेज आज भी बना हुआ है। इस कोर्स में छात्रों को वॉयस मॉड्यूलेशन, स्क्रिप्टिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग जैसे पहलुओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। छात्र रेडियो शो होस्टिंग, जिंगल्स और पॉडकास्ट एपिसोड तैयार करना सीखते हैं, जिससे वे RJ या पॉडकास्टर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

5. डिजिटल जर्नलिज्म (Digital Journalism)
डिजिटल युग में जर्नलिज्म के फॉर्मेट में बदलाव आया है। इस कोर्स में छात्र वेब न्यूज राइटिंग, सोशल मीडिया रिपोर्टिंग, ब्लॉगिंग और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स का वर्किंग सिस्टम सीखते हैं। साथ ही, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) जैसे WordPress का भी इस्तेमाल करना सिखाया जाता है, जो डिजिटल जर्नलिस्ट के लिए आवश्यक है।

6. डिजिटल मीडिया मार्केटिंग (Digital Media Marketing)
आज मीडिया इंडस्ट्री से लेकर हर ब्रांड डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रहा है। इस कोर्स में छात्रों को SEO (Search Engine Optimization), कंटेंट प्लानिंग, सोशल मीडिया एडवर्टाइजिंग और ऑनलाइन प्रमोशन की तकनीकें सिखाई जाती हैं। यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जो डिजिटल ब्रांडिंग, कंटेंट मैनेजर या सोशल मीडिया मार्केटर बनना चाहते हैं।

7. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मीडिया (Artificial Intelligence in Media)
मीडिया इंडस्ट्री में अब AI की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में छात्रों को सिखाया जाता है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूज प्रोडक्शन, कंटेंट ऑटोमेशन, और ऑडियंस एनालिटिक्स को प्रभावित करता है। छात्र AI-बेस्ड टूल्स का इस्तेमाल करना सीखते हैं, जो उन्हें फ्यूचर-रेडी मीडिया प्रोफेशनल्स बनने में मदद करते हैं।

क्यों चुनें ISOMES?
ISOMES का जुड़ाव News24, E24, BAG Films, Darshan24 जैसे प्रतिष्ठित मीडिया चैनलों से है, जिससे छात्रों को लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है। साथ ही, 100% इंटर्नशिप की सुविधा भी दी जाती है, जो उनके करियर को एक ठोस दिशा देती है।

मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का यह सही समय है। ISOMES के शॉर्ट टर्म कोर्सेस से आप न केवल स्किल सीख सकते हैं, बल्कि एक सफल करियर की नींव भी रख सकते हैं। आप इन कोर्स के लिए आज ही आवेदन करें और अपने सपनों को पंख दें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 18, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें