---विज्ञापन---

Hindi Diwas 2022: हिंदी दिवस पर इन बेहतरीन टिप्स के माध्यम से तैयार करें अपना भाषण और जीते सबका दिल

Hindi Diwas 2022 Speech: देश भर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) मनाया जाता है। हिंदी भारत की पहचान है। भारत विविधताओं का देश है, जहां कई भाषाएं और लिपि बोली और पढ़ी जाती हैं। लेकिन देश में अधिकतर लोगों की मातृभाषा हिंदी ही है। इसी भाषा को सम्मान देने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2022 16:44
Share :
Hindi Diwas 2022 Speech
Hindi Diwas 2022 Speech

Hindi Diwas 2022 Speech: देश भर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2022) मनाया जाता है। हिंदी भारत की पहचान है। भारत विविधताओं का देश है, जहां कई भाषाएं और लिपि बोली और पढ़ी जाती हैं। लेकिन देश में अधिकतर लोगों की मातृभाषा हिंदी ही है। इसी भाषा को सम्मान देने के लिए हर साल ये दिवस मनाया जाता है।

हिंदी दिवस पर स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें छात्र और शिक्षक कई भाषण देते हैं और कविताएं भी सुनाते हैं। हिंदी दिवस पर भाषण देने से पहले छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है जिन्हें हम बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे करें भाषण की शुरूआत

अच्छी स्पीच देने के लिए आपको पहले से ही मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत का अर्थ है कि आपको भाषण को लिखना होगा, याद करना होगा और उसे बाद एक से दो बार अपने प्रैक्टिस में भी लाना होगा। स्पीच शुरू करने से पहले आए हुए लोगों को सम्मानित करे, वहां पर कई प्रकार के लोग आए हो सकते है, सभी को सम्मानित करना आप के भाषण का मुख्य अंग होता है , स्पीच का शुरुआती शब्द ( फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन) के जैसा काम करता है अगर आप का भाषण शुरुआत में किसी शायरी या फिर कविता का उपयोग करेंगे तो वह और भी बेहतरीन होगा।

भाषण कैसे लिखे

भाषण लिखने से पहले जिस विषय पर भाषण दिया जाना है उस विषय को अच्छे से जानना जरुरी है। उस पर कुछ शोध करना, कुछ मुख्य बातों पर विशेष जोर देना जरुरी है। भाषण लिखने के लिए आप गूगल, विकिपीडिया अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

बुलंद रखें आवाज

भाषण देते समय अपनी आवाज बुलंद रखें, अपनी बात हर श्रोता तक पहुंचाने के लिए जरुरी है कि आपकी आवाज़ प्रभावशाली हो, इसके लिए अपनी स्‍पीच को कई बार बोलकर अभ्यास करें।

दमदार हो भाषण का अंत

सब कुछ अच्‍छा करने के बाद आपको भाषण का अंत अच्‍छा करना बेहद जरूरी है। किसी दमदार बात के साथ अपना भाषण खत्‍म करें। भाषण की सबसे खास बात को आखिरी कुछ लाइनों के लिए बचाकर रख सकते हैं, कोशिश करें कि भाषण ज्‍यादा लंबा न हो।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 13, 2022 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें