---विज्ञापन---

शिक्षा

Goa Board SSC Result 2025: 7 अप्रैल को इस समय जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें डाउनलोड

गोवा बोर्ड की तरफ से कल शाम 5 बजे कक्षा 10वीं की परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 6, 2025 09:59
Goa Board 10th Result 2025

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) 7 अप्रैल, 2025 को शाम 5 बजे SSC (सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा परिणाम 2025 घोषित करेगा। GBSHSE द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, गोवा कक्षा 10वीं परिणाम 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – gbshse.in पर उपलब्ध होगा।

GBSHSE के सचिव विद्यादत्त बी नाइक द्वारा पुष्टि की गई है कि परिणाम आधिकारिक तौर पर पोरवोरिम में गोवा बोर्ड कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में घोषित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---

GBSHSE SSC Result 2025: कहां देखें गोवा एसएससी रिजल्ट 2025?

gbshse.in

---विज्ञापन---

results.gbshsegoa.net

results.digilocker.gov.in

GBSHSE SSC Result 2025: कैसे चेक करें स्कोरकार्ड?

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक GBSHSE वेबसाइट – gbshse.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एक नया पेज ओपन होगा, आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

स्टेप 4: आपका गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: आप इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

गोवा एसएससी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 मार्च से 21 मार्च, 2025 के बीच गोवा में 32 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस साल, कुल 18,838 रेगुलर छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल थीं।

परिणामों की घोषणा के बाद, 9 अप्रैल, 2025 से आधिकारिक पोर्टल service1.gbshse.in के माध्यम से स्कूलों को कंसोलिडेटेड मार्कशीट उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूल अपने संबंधित अकाउंट में लॉग इन करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

गोवा एसएससी रिजल्ट 2025 मार्कशीट

फिजिकल मार्कशीट के डिस्ट्रीब्यूशन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। गोवा बोर्ड कार्यालय में आईटी अनुभाग से अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से मार्कशीट इकट्ठा करने के लिए स्कूल जिम्मेदार होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि माता-पिता और छात्रों को डायरेक्ट मार्कशीट लेने करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परिणामों के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए, छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना चाहिए।

पिछले साल, मार्च 2024 की एसएससी परीक्षा में कुल 18,914 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 17,473 छात्र पास हुए थे, जिसके परिणामस्वरूप पासिंग प्रतिशत 92.38% रहा था।

First published on: Apr 06, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें