---विज्ञापन---

DU UG Admissions 2022: डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें डिटेल्स

DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने डीयू यूजी एडमिशन 2022 स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड शेड्यूल जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड शेड्यूल उपलब्ध है। खाली सीट मैट्रिक्स---विज्ञापन--- स्पेशल स्पॉट राउंड शेड्यूल इस तारीख तक स्पॉट राउंड के जरिए सीट […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 30, 2022 15:34
Share :
DU UG Admissions 2022
DU UG Admissions 2022

DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने डीयू यूजी एडमिशन 2022 स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड शेड्यूल जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर उम्मीदवारों के लिए स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड शेड्यूल उपलब्ध है।

खाली सीट मैट्रिक्स

---विज्ञापन---

स्पेशल स्पॉट राउंड शेड्यूल

इस तारीख तक स्पॉट राउंड के जरिए सीट पाने का मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्र राउंड 2 के तहत मिलने वाली सीटों को 28 दिसंबर शाम 7 बजे से लेकर 30 दिसंबर सुबह 10 बजे तक स्वीकार कर सकते हैं। इसके बाद सीट ऑफर करने वाले कॉलेज इन सीटों पर दाखिले के लिए आगे की कार्रवाई करेंगे।

---विज्ञापन---

इस विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया कि जिन छात्रों को किसी भी राउंड (स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड 1 सहित) में सीट की पेशकश की गई थी, वे स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में भाग नहीं ले पाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों में से कोई भी या सभी उपलब्ध प्रोग्राम चुन सकेंगे।

और पढ़िए –CBSE Date Sheet 2023: कक्षा 10वीं- 12वीं परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी, यहां एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल

आवंटित सीट पर ही लेना होगा एडमिशन

स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटन जिन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। उनमें सबसे महत्वपूर्ण सीटों की उपलब्धता है। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्रों को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड 2 में आवंटित सीट पर ही प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहने पर उम्मीदवार की योग्यता खत्म हो जाएगी।

स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 के दौरान ‘अपग्रेड’ और ‘व्रिडॉ’ का कोई विकल्प नहीं होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कहना है कि स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटित की गई सीट फाइनल होगी। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 की सूची आवेदन करने वाले उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

और पढ़िए –UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें प्रोसेस

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए छात्रों को ‘स्पेशल स्पॉट राउंड’ के माध्यम से आखिरी मौका दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्त सीटों की लिस्ट साझा की दी है। इन पर स्पेशल स्पॉट राउंड के माध्यम से एडमिशन किए जा रहे हैं। इस स्पेशल राउंड के अंतर्गत छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिया है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 29, 2022 06:04 PM
संबंधित खबरें