दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालयों में 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में खाली सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह एडमिशन प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। अभिभावक edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर उन 400 से अधिक सर्वोदय स्कूलों की लिस्ट देख सकते हैं, जो इस एडमिशन ड्राइव में शामिल हैं।
शिक्षा निदेशालय ने क्या कहा?
शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कुछ स्कूलों में अभी भी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में सीटें खाली हैं। इसलिए इन खाली सीटों को भरने के लिए मैनुअल एडमिशन की अनुमति दी गई है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
सर्वोदय स्कूल एडमिशन 2025-26: कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन?
केवल दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं। स्कूल से निकटता के आधार पर छात्रों का चयन होगा। चयन इस तरह किया जाएगा:
– स्कूल से 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चे।
– स्कूल से 3 किलोमीटर के भीतर रहने वाले वे बच्चे, जिनके आसपास कोई अन्य सर्वोदय स्कूल नहीं है।
– स्कूल से 3 किलोमीटर के भीतर रहने वाले बच्चे, भले ही आसपास अन्य सर्वोदय स्कूल हों।
– 3 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहने वाले छात्रों को स्कूल प्रमुख (HoS) को सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था का हलफनामा देना होगा।
– अभिभावकों को स्कूल से एडमिशन फॉर्म लेकर उसे भरकर उसी स्कूल में जमा करना होगा, जहां वे बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एडमिशन गाइडलाइंस
– हर प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षा में अधिकतम 40 बच्चों की संख्या हो सकती है।
– केवल लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के आधार पर कोई सीट खाली नहीं मानी जाएगी, जब तक यह साबित न हो जाए कि छात्र का किसी और स्कूल में एडमिशन हो गया है।
– जो छात्र पिछले सेशन से अनुपस्थित हैं और संपर्क में नहीं हैं या किसी अन्य स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें छोड़ चुका माना जाएगा और उनकी सीट पर नया एडमिशन होगा।
– सर्वोदय स्कूलों के ट्रांसफर मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
– हर स्कूल को अपनी खाली सीटों की जानकारी स्कूल के मुख्य गेट, प्रिंसिपल कार्यालय, हेल्प डेस्क और नोटिस बोर्ड पर साफ-साफ लगानी होगी।