---विज्ञापन---

शिक्षा

दिल्ली में कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक

शिक्षा निदेशाल, दिल्ली ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 29, 2025 13:32
DOE Result 2025

शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने आज, 29 मार्च को एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए कक्षा 8वीं, कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए, छात्रों को अपनी छात्र आईडी और डेट ऑफ बर्थ (DOB) दर्ज करना होगा।

कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 17 मार्च, 2025 के बीच दिल्ली भर के स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित की गई थीं।

---विज्ञापन---

DOE Result 2025: जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

स्टेप 1 – शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट – edudel.nic.in पर जाएं।

---विज्ञापन---

स्टेप 2 – इसके बाद संबंधित रिजल्ट लिंक के लिए लिंक पर क्लिक करें और कक्षा का चयन करें।

स्टेप 3 – अब आप यहां आवश्यक डिटेल दर्ज करें, यानी छात्र आईडी और डेट ऑफ बर्थ।

स्टेप 4 – अंत में सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5 – आप भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Direct Link: DOE Class 8th, 9th and 11th Result 2025

DOE Result 2025: स्कोरकार्ड में इन डिटेल की करें जांच

स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने से पहले, छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए उस पर उल्लिखित सभी डिटेल को वेरिफाई करना चाहिए कि उसमें कोई गलती ना हो। इनमें उनके अंक और पर्सनल डिटेल जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, माता का नाम, स्कूल का नाम, विषय आदि शामिल हैं। इन डिटेल में कोई गलती पाए जाने पर छात्रों को तुरंत अपने संबंधित स्कूल अधिकारियों को रिपोर्ट करना चाहिए और इसे ठीक करवाना चाहिए। छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन उपलब्ध स्कोरकार्ड को प्रोविजनल माना जाएगा और आधिकारिक मार्कशीट बाद में स्कूलों द्वारा जारी की जाएगी।

इससे पहले, 19 मार्च, 2025 को जारी एक सर्कुलर में, निदेशालय ने अभिभावकों और स्कूलों दोनों को चेतावनी दी थी कि वे एडमिशन को प्रभावित करने या गारंटी देने के बारे में झूठे दावे करने वाले व्यक्तियों, संगठनों या परामर्श फर्मों से जुड़ने से बचें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “यह देखा जा रहा है कि कुछ व्यक्ति/संगठन/संस्थाएं स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए अभिभावकों को प्रभावित करने या गारंटी देने का झूठा दावा कर रहे हैं। आम जनता को सूचित किया जाता है कि इस तरह के दावे भ्रामक हैं और ऐसी अवैध संस्थाओं से जुड़ने या उनकी सेवाएं लेने से सावधान किया जाता है।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 29, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें