---विज्ञापन---

शिक्षा

CUET-UG 2025: परीक्षा पोस्टपोन होने की संभावना, आज हो सकता है नई तारीख का ऐलान

CUET-UG 2025 परीक्षा की तारीख टल सकती है, लेकिन जल्द ही इसकी नई जानकारी मिलने की उम्मीद है। छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें और NTA की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 6, 2025 12:25
CUET UG 2025 Date

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 की परीक्षा टल सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके संकेत दिए हैं और आज इस बारे में आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NTA ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को बताया है कि वह पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा कराने में असमर्थ है। आज NTA और UGC के बीच एक बैठक होगी जिसमें नई परीक्षा तारीख तय की जाएगी। इसके बाद ही CUET की नई डेट का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

---विज्ञापन---

परीक्षा टालने की वजह क्या है?
बताया जा रहा है कि CUET की तैयारी में देरी हुई है क्योंकि हाल ही में NEET-UG परीक्षा कराई गई थी, जिस पर NTA का पूरा ध्यान केंद्रित था। इसी कारण CUET के लिए तैयारी समय पर नहीं हो सकी।

छात्रों में बढ़ रही है चिंता
परीक्षा की तारीखों में देरी की वजह से लाखों छात्र असमंजस में हैं। उन्हें अभी तक एग्जाम सिटी स्लिप्स नहीं मिली हैं और न ही कोई स्पष्ट जानकारी मिली है। इससे यात्रा और ठहरने की योजना बनाना भी मुश्किल हो रहा है।

---विज्ञापन---

इस बार की परीक्षा कैसी होगी?
CUET-UG 2025 पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। यह परीक्षा कुल 37 विषयों के लिए होगी। हर विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी, जिसमें 50 मल्टिपल चॉइस (MCQ) प्रश्न होंगे। वहीं, परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के अनुसार, हर दिन 2 से 3 शिफ्ट में परीक्षाएं कराई जाएंगी।

डेट शीट नहीं, सीधे स्लिप पर मिलेगी जानकारी?
इस बार NTA ने कोई औपचारिक डेट शीट जारी नहीं की है। अब उम्मीदवारों को परीक्षा संबंधी जानकारी एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए दी जाएगी। इन स्लिप्स में किस शहर में परीक्षा होगी और कौन-से विषय की परीक्षा कब होगी, यह जानकारी हो सकती है।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा
CUET-UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है।

उम्र सीमा और अन्य निर्देश
इस परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। लेकिन जिस विश्वविद्यालय में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां की उम्र संबंधी शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 06, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें