CISCE Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली आईसीएससी (10वी बोर्ड) आईएससी(12वीं बोर्ड) परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा इस दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा।
सीआईएससीई द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट Results.cisce.org, cisce.org या cisceresults.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
ICSE ISC Results 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
-सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-होमपेज पर ICSE बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 पर टैप करें
-आईसीएसई/आईएससी के रूप में कोर्स कोड चुनें
-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
– इसके बाद आपका स्कोर स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका स्क्रीनशॉट ले लें।
ICSE Result 2023: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ISC Result 2023: 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
CISCE Result 2023: एसएसएस के माध्यम से ऐसे करें चेक
-मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
-ICSE 10वीं रिजल्ट 2023 के लिए: CSE<Space><Seven digit Unique Id> टाइप करें।
इसे 09248082883 पर भेजें।
– ISC 12वीं रिजल्ट के लिए: ISC<Space><Seven digit Unique Id> टाइप करें।
इसे 09248082883 पर भेजें।
-छात्रों को उनके सीआईएससीई परिणाम उसी नंबर पर एक संदेश के रूप में प्राप्त होंगे।
बता दें कि सीआईएसई द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 के बीच किया गया था। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से लेकर 5 अप्रेल के बीच किया गया था। परीक्षा में 2.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था।