सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस जारी कर दिया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी किया गया। बता दें, सीबीएसई नई दिल्ली से संबद्ध सभी विद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी विषयों की शिक्षा नए सिलेबस के अनुरूप दिए जाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा को प्रोजेक्ट-बेस्ड, इंक्वायरी-ड्रिवन तथा टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड किए जाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा 12वीं बोर्ड फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के सिलेबस में प्रथम दृष्टया में बदलाव नहीं किया गया है।
एकेडमिक सेशन 2025-26 का सिलेबस भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समान रखा गया है। इस बात का ध्यान रखें कि नए सत्र में इसी सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई और परीक्षाओं में सवाल भी इसी पर बेस्ड होंगे। डॉ. प्रज्ञा एम सिंह, एकेडमिक्स की डायरेक्टर ने इस बदलाव की जानकारी दी।
CBSE syllabus 2025-26 for classes 9, 10, 11, 12 released. Checkout Now ↗️https://t.co/piCNA8WFSC
— CBSE News (@AllCBSENews) March 30, 2025
---विज्ञापन---
सीबीएसई बोर्ड सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?
- सीबीएसई 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो आप कर सकते हैं।
- सीबीएसई सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं।
- अब एकेडमिक टैब पर जाकर सेशन 2025-26 के लिए ‘सेकेंडरी करिकुलम/सीनियर सेकेंडरी सिलेबस’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- क्लास और सब्जेक्ट के अनुसार नए सेशन के लिए सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड