CBSE Board Exams 2026: साल 2026 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं की अंतिम CBSE टाइम टेबल 2026 जारी कर दी है. CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र बिना किसी लॉगिन क्रेडेंशियल के परीक्षा तिथि की PDF देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के पहले चरण की CBSE बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि CBSE 12वीं परीक्षा 2026 17 फरवरी 2026 से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं पेन और पेपर फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें










