---विज्ञापन---

10वीं और 12वीं के स्पेशल नीड्स स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, CBSE देगा बोर्ड एग्जाम के दौरान खास सुविधाएं

CBSE ने 2025 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) वाले  स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास सुविधाएं देने की बात कही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 19, 2024 13:23
Share :
CBSE Board Exam

Special Facilities For CwSN Student: अगले महीने से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी, वहीं मेन एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। इसी बीच  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स (CWSN) वाले स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध खास सुविधाओं के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत बोर्ड ने कई ऑप्शन दिए हैं, जो CwSN स्टूडेंट्स के लिए उनकी परीक्षाओं के दौरान मददगार साबित होंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

स्कूलों को करना होगा आवेदन

बता दें कि इसके लिए स्कूल को आवेदन करना होगा, ताकि CwSN छात्रों को सुविधाएं मिल सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि  इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। अगर CwSN स्टूडेंट्स किसी भी उपलब्ध सुविधा या छूट का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उनके स्कूल को पिछले साल की तरह ही CBSE वेब पोर्टल के माध्यम से अनुरोध जनरेट करनी होगी। स्कूलों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा संगम पोर्टल में लॉग इन करना होगा। वहां से उन्हें LOC (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) डाटा में भरे गए CwSN स्टूडेंट्स की लिस्ट भी दिखाई देगी। इसके अलावा हर स्टूडेंट्स को उनकी विकलांगता के आधार पर लागू होने वाली सुविधाएं भी दिखाई देंगी।

---विज्ञापन---

अगर छात्र को किसी सुविधा की आवश्यकता है, तो स्कूल पोर्टल में उनका चयन कर सकता है। ये डिटेल फिर एडमिट कार्ड पर दिखाई देंगे। ऐसे में एग्जाम सेंटर्स को सूचित किया जाएगा ताकि वे जरूरी व्यवस्था कर सकें। ऐसे में स्पेशल स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान असुविधा नहीं होगी।

Board 10th, 12th Exam

Board 10th, 12th Exam

जरूरी डेट और सबमिशन प्रोसेस

अगर कोई स्टूडेंट इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो इसके लिए रिक्वेस्ट और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की निर्धारित तारीख 18 दिसंबर, 2024 से 28 दिसंबर, 2024 तक तय की गई है। ऐसे में स्कूलों को तय तारीखों के भीतर सभी रिक्वेस्ट जमा करने होंगे। बता दें कि ऑफलाइन तरीकों से सीधे सीबीएसई को भेजे गए रिक्वेस्ट को भी इस दौरान अपलोड करना होगा। सीबीएसई समय सीमा के बाद या ऑफलाइन मोड में दिए किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा, और शेड्यूल को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्यादा भारतीय छात्र; शिक्षा मंत्रालय ने शेयर किया डेटा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 19, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें