---विज्ञापन---

CBSE 12th Chemistry Exam Analysis: जानें कैसा रहा 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स?

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं केमिस्ट्री बोर्ड परीक्षा 2023 28 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई कक्षा 12 प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य है। छात्रों को लॉग टेबल और कैलकुलेटर […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 28, 2023 21:15
Share :
CBSE Class 12 Chemistry paper Analysis
CBSE Class 12 Chemistry paper Analysis

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12वीं केमिस्ट्री बोर्ड परीक्षा 2023 28 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा में शामिल हुए। सीबीएसई कक्षा 12 प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य है। छात्रों को लॉग टेबल और कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं है।

5 सेक्शन में था पेपर

केमिस्ट्री की परीक्षा 70 अंकों की थी और छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिला था। परीक्षा को कुल 35 प्रश्नों के साथ 5 खंडों में विभाजित किया गया था। जबकि खंड ए में 18 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में 1 अंक था, खंड बी में 7 एक लाइन के आंसर वाले प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में दो अंक थे। सेक्शन सी में 5 छोटे प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक के तीन अंक थे। सेक्शन डी में दो केस-आधारित प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में चार अंक थे और सेक्शन ई में तीन लंबे उत्तर वाले प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक में पांच अंक थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –CGBSE 2023 Admit Card: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

जानें एक्सपर्ट्स की राय

साक्षी सरोहा, कक्षा XII, ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, सोनीपत ने कहा कि, “सीबीएसई 2023केमिस्ट्री की परीक्षा मध्यम स्तर की थी। कुछ वैचारिक प्रश्न थे लेकिन यदि आपकी आईडिया स्पष्ट है, तो आपको उन्हें हल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी। यह था। बहुत लंबा नहीं है, ढाई घंटे में पेपर आसानी से हल किया जा सकता है, इसलिए कुल मिलाकर पेपर एवरेज लेवल पर था”।

---विज्ञापन---

सुजाता मजुमदार, रसायन विज्ञान की शिक्षिका, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा ने कहा, “पेपर मध्यम स्तर का था और मेजोरिटी प्रश्न NCERT की किताबों से पूछे गए थे। कुछ प्रश्न कठिन थे, लेकिन साथ ही संख्यात्मक-आधारित प्रश्न और रासायनिक समीकरण भी थे। पूछे गए प्रश्न आसान और कम समय लेने वाले थे। कुल मिलाकर एक अच्छी तरह से मॉडरेट पेपर था। सेक्शन ए आसान और स्कोरिंग था। सेक्शन बी भी मध्यम स्तर का था। सेक्शन सी के कुछ प्रश्न एवरेज छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण थे। सेक्शन डी बहुत अधिक था आसान और सेक्शन ई मध्यम स्तर का था। जिन छात्रों ने मुख्य रूप से एनसीईआरटी से पढ़ा है और 5 साल के पिछले प्रश्नपत्रों को हल किया, वे आसानी से 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे।

और पढ़िए –MP board Exam 2023: एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से होगी शुरू, स्टूडेंट्स जान लें कुछ जरूरी बातें

जानें स्टूडेंट्स की राय

केमिस्ट्री का पेपर सरल था और कठिनाई का स्तर मध्यम था। यह एक लंबा पेपर था जिसमें तीन घंटे लगातार काम करना पड़ता था। पेपर NCERT का ही था। कुल 35 प्रश्न थे जिन्हें छात्रों को तीन घंटे में हल करना था। सेक्शन ए में प्रश्न संख्या 1-18 थी जो एमसीक्यू आधारित थी और प्रत्येक में 1 मार्कर था। जबकि सेक्शन बी में 19-25 शॉर्ट आंसर टाइप थे। सेक्शन सी में 26-30 तीन मार्कर के प्रश्न थे। सेक्शन डी में 31-32 केस आधारित प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक के 4 अंक थे। खण्ड ई लॉन्ग टर्म प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक में 33-35 के 5 अंक थे। कुल मिलाकर पेपर एवरेज लेवल का था।

सीबीएसई कक्षा 12 में 100 में से पासिंग मार्क्स

परीक्षा के प्रत्येक विषय में पास अंक 33 प्रतिशत होंगे।प्रैक्टिकल वर्क वाले विषय के मामले में, उम्मीदवार को उस विषय में क्वालीफाई प्राप्त करने के लिए कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंकों के अलावा थ्योरी में 33 प्रतिशत अंक और प्रैक्टिकल में 33 प्रतिशत अंक अलग से प्राप्त करने होंगे।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Feb 28, 2023 06:41 PM
संबंधित खबरें