---विज्ञापन---

शिक्षा

BSE Odisha 10th Result 2023: ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 96.4% छात्र हुए पास

BSE Odisha 10th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ये रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से शिक्षा मंत्री प्रमिला […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: May 18, 2023 12:05
BSE Odisha 10th result 2023

BSE Odisha 10th Result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ये रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से शिक्षा मंत्री प्रमिला पारिक द्वारा जारी किए गए।

उम्मीदवार जो कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसई ओडिशा की आधिकारिक साइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर देख सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट की लिंक दोपहर 12 बजे एक्टिवेट होगी। छात्र नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 96.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

---विज्ञापन---

Odisha 10th Board Result 2023: इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

-उम्मीदवार किसी भी आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर ‘ओडिशा कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
-आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और चेक बीएसई ओडिशा परिणाम टैब पर क्लिक करें।
-रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
-अपना रिजल्ट विवरण चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
-भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।

Odisha 10th Board Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

---विज्ञापन---

बता दें कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 10 से 17 मार्च 2023 के बीच किया गया था। परीक्षा में 5.32 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में पास होने के लिए हर सबजेक्ट में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।

First published on: May 18, 2023 10:29 AM

संबंधित खबरें