नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत, हरियाणा सरकार उन युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था करेगी जो सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निशामक के रूप में सेवा करना चाहते हैं।
कक्षा 11वीं में प्रवेश के समय छात्रों से विकल्प लिया जाएगा। शुरुआत में इसे राज्य के 200 स्कूलों में 50-50 के बैच में शुरू किया जाएगा।
और पढ़िए – KCET 2022 Result: कर्नाटक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल, मानवेंद्र सिंह, वायु सेना प्रशिक्षण कमान, मुख्यालय, बैंगलोर के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसके मुताबिक, विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग कोर्सेज भी होंगे, जिनमें शारीरिक और शैक्षणिक दोनों ट्रेनिंग शामिल होंगे।
शारीरिक ट्रेनिंग देने के लिए जिला सैनिक बोर्ड और इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को वरीयता दी जाएगी। वहीं, शैक्षणिक कोर्सेज के लिए स्कूली शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।
शुरुआत में ट्रेनिंग प्रोग्राम वीकएंड में जबकि बाद में गर्मी की छुट्टियों के दौरान एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा।
आईटीआई व बहु-तकनीकी संस्थानों में भी दी जाएगी कोचिंग
ऐसे परिवारों के बच्चों को हरियाणा सरकार की एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को दी जाने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ की तर्ज पर अग्निवीर कोचिंग की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
1.80 लाख स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सिलेबस तैयार किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बहु-तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By