---विज्ञापन---

क्राइम

‘निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 10 लाख रुपए’, पुराने स्कैम में फिर फंसे नए शिकार

पुलिस ने इस मामले में नवादा निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 10, 2026 11:24
बिहार में इस स्कैम के कई लोग शिकार हुए हैं.

बिहार में एक अनोखा स्कैम सामने आया था. जिसमें कहा गया था कि एक महिला को प्रेगनेंट करने पर 10 लाख रुपए तक मिल सकते हैं. इसका विज्ञापन सोशल मीडिया पर ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम से डाले गए. इसके नाम पर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस ली गई, कई लोग इसके शिकार हुए. यह स्कैम पुराना है, जिसका कई महीनों पहले खुलासा हुआ था. लेकिन पुलिस की ताजा कार्रवाई से सामने आया है कि इसके नाम पर बिहार में अभी भी ठगी जारी है. कई लोगों ने इस स्कैम में फिर फंसकर अपने रुपए गंवाए हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की नवादा साइबर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने, सस्ते लोन और फर्जी नौकरियों के नाम पर लोगों को ठग रहा था. पुलिस ने इस मामले में नवादा निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

---विज्ञापन---

ठगों ने ‘प्लेबॉय सर्विस’, ‘धनी फाइनेंस’ और ‘एसबीआई सस्ता लोन’ जैसे भ्रामक विज्ञापनों के सहारे लोगों को ठगा है. इसके लिए वे फेसबुक और व्हाट्सएप पर इन विज्ञापनों को शेयर करते थे. जिन्हें देखकर लोग इनकी बातों में फंस जाते थे.

उन विज्ञापनों को देखकर संपर्क करने वालों से ये लोग कहते थे कि अगर वे किसी निसंतान महिला को प्रेग्नेंट करते हैं, तो उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही यह भी कहा जाता था कि अगर वे प्रेग्नेंट नहीं कर पाते हैं तो उन्हें आधी रकम तो जरूर दी जाएगी. इनके जाल में फंसने वालों को ये लोग महिला मॉडलों की तस्वीरें भेजते थे.

---विज्ञापन---

ठगी की शुरुआत तब होती थी जब पीड़ितों से रजिस्ट्रेशन फीस, होटल का खर्च और अन्य फीस के नाम पर पैसे मांगे जाते थे. यह वसूली तब तक जारी रहती थी जब तक पीड़ित को यह अहसास न हो जाए कि वह ठगा जा रहा है. बदनामी के डर से ज्यादातर पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क भी नहीं किया.

पुलिस ने जिस रंजन कुमार और नाबालिग को पकड़ा है, उनके पास से ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, पहले भी नवादा जिले में ऐसे सामने सामने आए थे.

First published on: Jan 10, 2026 11:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.