---विज्ञापन---

अब बिजनेस की पिच पर बैटिंग करेंगे Yuvraj Singh, लॉन्च किया प्रीमियम Tequila ब्रांड FINO

Yuvraj Singh New Business Venture: शराब के कारोबार में संजय दत्त के बाद अब युवराज सिंह भी उतर गए हैं। युवराज ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अमेरिका में अपने टकीला ब्रांड को लॉन्च किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 17:05
Share :

Yuvraj Singh New Innings: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने कारोबारी दुनिया के कुछ दिग्गजों के साथ मिलकर अल्ट्रा-प्रीमियम स्पिरिट्स ब्रांड फिनो टकीला लॉन्च किया है। हालांकि, फिलहाल इस ब्रांड को अमेरिकी बाजार में पेश किया गया है। बता दें कि बॉलीवुड के ‘खलनायक’ यानी संजय दत्त भी शराब के बिजनेस में हैं। उन्होंने कार्टेल एंड ब्रदर्स के साथ मिलकर स्कॉच व्हिस्की ब्रांड द ग्लेनवॉक लॉन्च किया था, जो हिट साबित हुआ है।

शिकागो में लॉन्च

होटेलियरइंडिया के अनुसार, अमेरिका के शिकागो में आयोजित एक स्पेशल इवेंट में फिनो टकीला को लॉन्च किया गया। इस लॉन्च इवेंट में केवल उन्हें ही शामिल होने की अनुमति थी, जिन्हें आमंत्रित किया गया था। मेक्सिको के जलिस्को में क्राफ्ट की गई FINO टकीला इस फिलॉसफी का समर्थन करती है कि ‘असफलता कोई विकल्प नहीं’। माना जा रहा है कि इसी साल अप्रैल के मध्य तक FINO को भारत में भी पेश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

क्या बोले युवराज?

लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए FINO के चीफ शॉट कॉलर युवराज सिंह ने कहा, FINO में वह सब कुछ है जिसमें मैं विश्वास करता हूं – लचीलापन, उत्कृष्टता और चुनौतियों को जीत में बदलने का साहस। क्रिकेट और जीवन के प्रति मेरे दृष्टिकोण की तरह, FINO सीमाओं से आगे बढ़ाने और यह साबित करने के बारे में है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – एक जैसे पर एक नहीं: ट्रेडिशनल क्रिप्टोकरेंसी से किस तरह अलग है रिलायंस JioCoin?

---विज्ञापन---

क्या है नाम का अर्थ?

फिनो की लीडरशिप टीम में जना अय्यर(चीफ प्रोडक्ट एक्सीलेंस ऑफिसर), सोनाली पटेल (चीफ क्रिएटिव ऑफिसर), निक पटेल (चीफ विजनरी) और विक्रम कुमार (चीफ रेवेन्यू ऑफिसर) भी शामिल हैं। FINO नाम का स्पेनिश में अनुवाद है fine/exquisite, लेकिन इस ब्रांड का नाम ‘Failure Is Not an Option’ का एक संक्षिप्त रूप है। फिलहाल FINO शिकागो के कुछ टॉप स्थानों पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द इसे भारत में भी उतारा जाएगा और इसकी शुरुआत ड्यूटी-फ्री शॉप से होगी।

कितना लगाया पैसा?

अभी यह साफ नहीं है कि युवराज सिंह ने इस कारोबार में उतरने के लिए कुल कितना निवेश किया है, लेकिन आंकड़ा काफी बड़ा ही होगा। संजय दत्त ने कुछ वक्त पहले ही शराब के बाजार में एंट्री ली थी। जबकि अपने जमाने के दिग्गज कलाकार डैनी डेन्जोंगपा काफी पहले से इस बिजनेस में हैं। उन्होंने 1987 में सिक्किम में ‘युकसोम ब्रुअरीज’ नाम से बीयर बिजनेस की शुरुआत की और धीरे-धीरे अपना कारोबार बढ़ाते चलाते गए। 2005 में डेन्जोंगपा ने ओडिशा में डेन्जोंग ब्रुअरीज की स्थापना के साथ अपने बिजनेस का विस्तार किया था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 10, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें