---विज्ञापन---

बिजनेस

बिना क्रेडिट कार्ड के भी बनेगा बढ़िया क्रेडिट स्कोर, अपनाएं ये 5 आसान तरीके

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। छोटे लोन लेकर, समय पर बिल चुकाकर, सिक्योर्ड लोन का इस्तेमाल करके, P2P लेंडिंग से लोन लेकर और नौकरी में स्थिरता बनाए रखकर आप आसानी से अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं। यह न केवल आपको एक बेहतर क्रेडिट स्कोर दिलाएगा, बल्कि भविष्य में जब भी आपको बड़ा लोन लेना होगा तो आपकी साख मजबूत होने की वजह से आपको बेहतर ब्याज दर पर लोन भी मिल सकेगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 4, 2025 18:50
credit card
credit card

आज के समय में अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बहुत जरूरी हो गया है, खासकर अगर आप भविष्य में लोन लेना चाहते हैं या किसी फाइनेंशियल सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं। लेकिन कई लोग क्रेडिट कार्ड न होने की वजह से अपनी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बना पाते। अच्छी खबर यह है कि बिना क्रेडिट कार्ड के भी आप आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं। बस आपको कुछ स्मार्ट फाइनेंशियल आदतें अपनानी होंगी। आइए जानते हैं 5 आसान तरीके जिनसे आप बिना क्रेडिट कार्ड के भी अपना क्रेडिट स्कोर मजबूत कर सकते हैं।

छोटे लोन लें और समय पर चुकाएं

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप बैंक या किसी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) से छोटा लोन ले सकते हैं। जैसे पर्सनल लोन, कंज्यूमर लोन, या एजुकेशन लोन। ये लोन आपको 10% से 31% की ब्याज दर पर मिल सकते हैं जो आपकी क्रेडिटवर्थिनेस (साख), मासिक आय और नौकरी पर निर्भर करता है। अगर आप समय पर EMI चुकाते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है। लोन देने वाले संस्थान आपके री-पेमेंट इतिहास को ट्रैक करते हैं और इसे क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करते हैं। इससे आपके फाइनेंशियल डिसिप्लिन का अच्छा प्रभाव पड़ता है और भविष्य में बड़े लोन लेने में आसानी होती है।

---विज्ञापन---

बिजली-पानी-रेंट के बिल समय पर चुकाएं

आपके घर के बिजली, पानी, मोबाइल और किराए के बिल भी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को सुधारने में मदद कर सकते हैं। हालांकि ये बिल सीधे क्रेडिट ब्यूरो तक नहीं पहुंचते, लेकिन कुछ रेंटल रिपोर्टिंग वेबसाइट्स आपकी समय पर की गई रेंट पेमेंट को क्रेडिट ब्यूरो तक भेजती हैं। अगर आप हर महीने बिना देरी के अपने बिल भरते हैं, तो इससे आपका फाइनेंशियल रिकॉर्ड मजबूत होता है। कई बार जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को परखते हैं और अगर आपका रिकॉर्ड अच्छा रहता है तो लोन अप्रूव होने के चांस बढ़ जाते हैं।

सिक्योर्ड लोन या सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें

अगर आपको नॉर्मल क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा तो आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिया जाता है जिससे बैंक को पहले से एक सुरक्षा मिल जाती है। इसके अलावा सिक्योर्ड लोन भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसमें आप गोल्ड लोन, FD के बदले लोन या कोई अन्य गारंटी-आधारित लोन ले सकते हैं। इन लोन को समय पर चुकाने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होती है और आपको भविष्य में अनसिक्योर्ड लोन लेने में आसानी होती है।

---विज्ञापन---

पीयर-टू-पीयर लेंडिंग (P2P) का फायदा उठाएं

अगर आप बैंक से लोन नहीं लेना चाहते तो पीयर-टू-पीयर (P2P) लेंडिंग प्लेटफॉर्म एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह प्लेटफॉर्म आपको कम ब्याज दर पर लोन देते हैं जिसे समय पर चुकाकर आप अपनी क्रेडिटवर्थिनेस को सुधार सकते हैं। इसके अलावा आप किसी ऐसे व्यक्ति के अथॉराइज्ड यूजर बन सकते हैं जिसकी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री हो। इसका मतलब है कि अगर कोई भरोसेमंद व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड पर आपको सेकेंडरी यूजर के रूप में जोड़ता है तो उसकी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री का फायदा आपको भी मिलेगा।

नौकरी में स्थिरता बनाए रखें

आपकी नौकरी और आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है। अगर आप लंबे समय तक एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं तो यह दर्शाता है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत है और आप लोन चुकाने में सक्षम हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन यह भी देखते हैं कि आपकी मासिक आय कितनी स्थिर है और आप अपनी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को कितनी गंभीरता से निभाते हैं। अगर आपकी नौकरी और आय स्थिर होती है तो आपको आसानी से लोन और अन्य फाइनेंशियल सुविधाएं मिल सकती हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 04, 2025 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें