---विज्ञापन---

बिजनेस

जानें कौन है तारिक रहमान? क्‍यों कहा जाता है ‘Dark Prince’, क‍ितने हैं अमीर?

तार‍िक रहमान की बांग्‍लादेश में वापसी हो गई है. तार‍िक को बांग्‍लादेश का डाक प्र‍िंस कहा जाता है. ये नाम उन्‍हें क्‍यों द‍िया गया है और बांग्‍लादेश में उनकी वापसी इतनी मायने क्‍यों रखती है? क्‍या तार‍िक का नाम बांग्‍लादेश के सबसे अमीर लोगों में शुमार है? आइये तार‍िक के बारे में सब कुछ जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 26, 2025 15:27
ता‍र‍िक रहमान

बांग्‍लादेश अभी उथल-पुथल के हालात से गुजर रहा है. पड़ोसी मुल्‍क होने के कारण बांग्‍लादेश के सूरत-ए-हालात पर भारत की भी नजर बनी हुई है. क्र‍िसमस के द‍िन जब पूरी द‍ुन‍िया ईसा मसीह का जन्‍म द‍िन मना रही थी, तब बांग्‍लादेश में तार‍िक रहमान की एंट्री हो रही थी. तार‍िक को बांग्लादेश का ‘डार्क प्रिंस’ कहा जाता है. वो, तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा जिया के बेटे हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी में अहम भूम‍िका रखने वाले तार‍िक लगभग 17 साल बाद बांग्‍लादेश की धरती पर कदम रख रहे हैं. 60 साल के तारिक रहमान के प‍िता भी बांग्‍लादेश के राष्ट्रपति थे, उनका नाम ज‍ियाउर रहमान था.

Aadhaar-PAN ल‍िंक की लास्‍ट डेट नजदीक; स्‍टेप बाय स्‍टेप जानें ल‍िंक करने का तरीका

---विज्ञापन---

तार‍िक रहमान का जन्‍म 1965 में हुआ था और साल 1990 के दौरान बांग्‍लादेश की राजनीत‍ि में वो शुमार होने लगे थे. गुजरते वक्‍त के साथ तार‍िक BNP में अहम क‍िरदार न‍िभाने लगे. पार्टी के ल‍िए रणनीत‍ि तैयार करने का काम तार‍िक ही करते रहे और उनकी रणनीत‍ियों ने बांग्‍लादेश नेशनल‍िस्‍ट पार्टी का नेटवर्क मजबूत क‍िया.

तार‍िक रहमान को क्‍यों कहा जाता है डार्क प्र‍िंस?

साल 2001 से 2007 के बीच तार‍िक का राजनीत‍िक प्रभाव आसमान छू रहा था. अपनी पार्टी में भी वो प्रधानमंत्री खाल‍िदा ज‍िया के बाद सबसे प्रभावशाली व्‍यक्‍त‍ि बन गए. इसी दौरान उन्‍हें ये नाम द‍िया गया था. उनके ख‍िलाफ बयानबाजी में अक्‍सर उनके आलोचक उन्‍हें इस नाम से बुलाते थे और फ‍िर मीड‍िया नैरेट‍िव का ये ह‍िस्‍सा बन गया.

---विज्ञापन---

बांग्‍लादेश से बाहर क्‍यों गए?
साल 2007 में जब सैन्य समर्थित सरकार सत्ता में आई, तो तारिक रहमान को गिरफ्तार कर ल‍िया गया. उन्हें BNP सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और प्रभाव का इस्तेमाल करने के कई मामलों में दोषी ठहराया गया और बांग्लादेश की अदालतों ने उन्हें लंबी जेल की सजा सुनाई. बाद में उन्‍हें मेडिकल इलाज के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया गया, जिसके बाद वह साल 2008 में बांग्लादेश छोड़कर चले गए. तब से वह लंदन में रह रहे थे. तारिक रहमान को साल 2018 में भी भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग सहित सात आरोपों में दोषी ठहराया गया था. फ‍िर साल 2021 में, उन्हें 2004 में अवामी लीग की रैली पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार सहित पांच आरोपों में भी दोषी पाया गया था. रहमान और BNP ने सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि ये राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं.

क‍ितने अमीर है तार‍िक रहमान?
कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में तारिक रहमान को बांग्‍लादेश का तीसरा सबसे अमीर शख्‍स बताया गया है, ज‍िसकी कुल संपत्‍त‍ि 1.5 ब‍िल‍ियन डॉलर बताई जा रही है.

First published on: Dec 26, 2025 03:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.