---विज्ञापन---

बिजनेस

WhatsApp यूज करने के ल‍िए देना होगा पैसा! कंपनी जल्‍द ला सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान

WhatsApp Subscription Plan: WhatsApp यूजर्स को जल्‍द ही यूज करने के ल‍िए सब्‍सक्र‍िप्‍शन प्‍लान लेना पड़ सकता है. Meta एक नए सब्‍क्र‍िप्‍शन प्‍लान पर काम कर हा है, जो WhatsApp के अंदर ऐड-फ्री एक्‍सपीर‍िएंस देगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 27, 2026 10:58
वॉट्सऐप को यूज करने के ल‍िए पैसा देना पड़ सकता है

WhatsApp Subscription Plan: ड‍िज्‍नी हॉट स्‍टार और नेटफ्ल‍िक्‍स की तरह ही अब जल्‍दी ही हो सकता है कि आपको WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ें. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कंपनी एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रही है जो यूजर्स को बिना ऐड वाला एक्सपीरियंस देगा. इसका मतलब ये हुआ क‍ि अगर आप अपने WhatsApp स्टेटस और चैनल्स पर ऐड नहीं देखना चाहते हैं, तो आपको पेड प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : Budget Expectation: क्‍या सस्‍ता होने वाला है सोना चांदी! सरकार उठा सकती है कदम

---विज्ञापन---

इस प्लान के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका फोकस बिना ऐड वाले एक्सपीरियंस पर रहेगा. WhatsApp पर पिछले साल ऐड शुरू किए गए थे.

अभी आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं

हालांक‍ि अभी तक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत, फीचर्स या रोलआउट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेक‍िन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्लान सिर्फ विज्ञापन हटाने पर फोकस करेगा और इसमें कोई प्रीमियम फीचर शामिल होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा, इसकी उपलब्धता भी साफ नहीं है. मेटा ने कुछ जगहों पर Facebook और Instagram के लिए ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन ऑप्शन लॉन्च किए थे, लेकिन यह यूरोपियन यूनियन के दबाव के कारण हुआ था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले न‍ियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं म‍िलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट

अभी यह पता नहीं चला है कि WhatsApp इस सब्सक्रिप्शन प्लान को दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोल आउट करेगा या यह सिर्फ कुछ चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध होगा.

प‍िछले साल से व‍िज्ञापन द‍िखाना शुरू
बता दें क‍ि मेटा ने प‍िछले साल ही WhatsApp स्टेटस और चैनल में विज्ञापन दिखाना शुरू किया था. इस फैसले का बड़े पैमाने पर विरोध हुआ. WhatsApp यूजर्स, जिन्हें पहले बिना विज्ञापन वाला अनुभव मिलता था, वे इस बदलाव से खुश नहीं थे. हालांकि, विरोध के बावजूद, मेटा ने अपना फैसला नहीं बदला.

अब, कंपनी एक नया प्लान बना रही है, जिसके तहत यूजर्स को बिना विज्ञापन वाले अनुभव के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. WhatsApp वर्जन 2.26.3.9 के ऐप कोड में नई स्ट्रिंग्स देखी गई हैं, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रही है.

First published on: Jan 27, 2026 10:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.