---विज्ञापन---

Voter Card Holders: बड़ी खबर! अगर वोटर आईडी को आधार से लिंक नहीं है तो क्या वोटर लिस्ट से नाम कट जाएगा? जानिए पूरी जानकारी

Voter ID linked with Aadhaar: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने हाल ही में एक अभियान शुरू किया है जिसमें लोगों से अपने मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा गया है। पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत मतदान निकाय ऐसा कर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 19, 2022 17:05
Share :
aadhaar voter

Voter ID linked with Aadhaar: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने हाल ही में एक अभियान शुरू किया है जिसमें लोगों से अपने मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए कहा गया है। पिछले साल दिसंबर में संसद द्वारा अपनाए गए चुनाव कानून (संशोधन) अधिनियम, 2021 के तहत मतदान निकाय ऐसा कर रहा है।

इस अभियान के साथ, ECI का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करना है, साथ ही यह भी जांचना है कि क्या एक ही व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में या एक से अधिक बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gold Price Update: सोना 2202 रुपये हुआ सस्ता, अब 31589 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

लिंक नहीं किया तो हट जाएगा वोटर लिस्ट से नाम?

बता दें कि चुनाव आयोग ने इन दो दस्तावेजों को जोड़ने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया है। यह अनिवार्य नहीं है। मतदान निकाय ने स्पष्ट किया है कि अगर आधार संख्या से जोड़ा नहीं गया है तो उनके द्वारा मौजूदा मतदाता का नाम चुनावी सूची से नहीं हटाएगा।

---विज्ञापन---

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भी शुक्रवार को कहा कि दो दस्तावेजों को जोड़ना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और जिन लोगों ने अपनी मतदाता पहचान पत्र को आधार से नहीं जोड़ा है, उन्हें चुनावी सूचियों से नहीं हटाया जाएगा। रिजिजू ने कहा कि ईसीआई ने 1 अगस्त, 2022 से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया।

और पढ़िए – LIC New Scheme: एक बार जमा करें बस इतनी रकम और फिर हर महीने पाएं लाखों की पेंशन, पढ़ें- सभी डिटेल्स

आपको करना है आधार से लिंक? ये है आसान तरीका

तो, आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक कर सकते हैं? मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से कैसे जोड़ा जाए, इस पर चुनाव आयोग ने जो कदम उठाए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं:

  • Google Play Store और Apple App Store से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलें और ‘‘I Agree’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘Next’ पर टैप करें।
  • पहले विकल्प ‘Voter Registration’ पर टैप करें।
  • इलेक्टोरल ऑथेंटिकेशन फॉर्म (फॉर्म 6B) पर क्लिक करें और खोलें।
  • ‘लेट्स स्टार्ट’ पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड से जुड़ा अपना आधिकारिक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर टैप करें।
  • आपको प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • Yes I Have Voter ID पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • अपना वोटर आईडी नंबर (ईपीआईसी) दर्ज करें, अपना राज्य चुनें और ‘Fetch details’ पर क्लिक करें।
  • ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  • आधार संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और अपने प्रमाणीकरण के स्थान को भरें और ‘Done’ पर क्लिक करें।
  • फॉर्म 6बी प्रीव्यू पेज खुलेगा। अपने विवरण की दोबारा जांच करें और अपने फॉर्म 6बी को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ‘Confirm’ पर क्लिक करें।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 17, 2022 06:13 PM
संबंधित खबरें