Vande Bharat Train: इस महीने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने की संभावना है। द हिंदू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेलवेली, ग्वालियर-भोपाल और लखनऊ-प्रयागराज मार्गों पर चार नई ट्रेनें शुरू करने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों के इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि चार ट्रेनों में से केवल एक रूट में 16-कोच वाली ट्रेनें हो सकती हैं, जबकि अन्य में आठ कोच वाली ट्रेनें होने की संभावना है।
इस बीच हाल ही में रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि भारत में निर्मित सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का रेक ‘भगवा’ रंग का होगा। नई भगवा वंदे भारत एक्सप्रेस हालांकि अभी तक चालू नहीं हुई है और वर्तमान में चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में खड़ी है, जहां वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाता है।
जबकि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि स्वदेशी ट्रेन की 28वीं रेक का नया रंग ‘भारतीय तिरंगे से प्रेरित’ है।
रेलवे अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के कुल 25 रेक अपने निर्धारित मार्गों पर परिचालन कर रहे हैं और दो रेक आरक्षित हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि इस 28वें रेक का रंग परीक्षण के तौर पर बदला जा रहा है।’
इससे पहले शुक्रवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के दो नए और उन्नत संस्करणों – गोरखपुर-लखनऊ और जोधपुर-साबरमती को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में निर्मित, ट्रेन सेट ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल का प्रतीक है और भारत की इंजीनियरिंग कौशल को प्रदर्शित करता है।