---विज्ञापन---

Vande Bharat Fare: मुंबई-अहमदाबाद यात्रा के लिए देना होगा इतना किराया, 30 सितंबर से दौड़ेगी ट्रेन!

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा में यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,349 रुपये और चेयर कार के लिए 1,144 रुपये का किराया देना होगा। तीसरी वंदे भारत में मुंबई और अहमदाबाद के बीच केवल दो स्टॉपेज होंगे, जिससे देश के दो वित्तीय केंद्रों के बीच […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 15, 2022 11:55
Share :
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा में यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,349 रुपये और चेयर कार के लिए 1,144 रुपये का किराया देना होगा।

तीसरी वंदे भारत में मुंबई और अहमदाबाद के बीच केवल दो स्टॉपेज होंगे, जिससे देश के दो वित्तीय केंद्रों के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Tamilnad Mercantile Bank: लिस्टिंग में IPO रहा हल्का, 3 फीसदी डिस्काउंट के बाद इतने रुपये पर हुआ लिस्ट

तेज गति वाली स्वदेश निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 491 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान सूरत और वडोदरा में रुकेगी।

---विज्ञापन---

रेलवे द्वारा अंतिम रूप दिए जा रहे किराया ढांचे के अनुसार, वंदे भारत के यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के मूल किराए का 1.4 गुना भुगतान करना होगा, जबकि 5 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा।

अहमदाबाद से सूरत का बेस फेयर एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) के लिए 1,312 रुपये और चेयर कार (सीसी) के लिए 634 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि सूरत से मुंबई की यात्रा ईसी के लिए 1,522 रुपये और सीसी के लिए 739 रुपये होगी।

ICF द्वारा निर्मित वंदे भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने की क्षमता रखती है लेकिन वर्तमान में ट्रैक 130 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति को सपोर्ट नहीं करता।

वर्तमान में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं – एक नई दिल्ली से कटरा और दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलती है।

अभी पढ़ें ICICI बैंक ने अपना लक्जरी क्रेडिट कार्ड ‘Rubyx’ किया लॉन्च, यहां चेक करें डिटेल्स

बायो-वैक्यूम शौचालय और वाई-फाई सेवा के साथ पूरी तरह से वातानुकूलित 16 डिब्बों को 30 सितंबर को गांधीनगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अहमदाबाद और मुंबई के बीच इसके उद्घाटन के लिए सभी आवश्यक अनिवार्य मंजूरी मिल गई है। खानपान की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 14, 2022 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें