---विज्ञापन---

UPI Payment करते समय क्या बैंक सर्वर हो गया है डाउन? तो ऐसे भेजें पैसे

UPI Payment Offline: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, जिसके लिए कई सारे डिजिटल पेमेंट ऐप्स भी हैं। जबकि, इन सभी का एक माध्यम यूपीआई पेमेंट बन चुका है। यूपीआई पेमेंट से एक दूसरे को कहीं से भी पैसे भेजना आसान हो चुका है। छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों के अलावा एक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2023 09:19
Share :
UPI payment, bank server down, UPI, upi full form, payment, transaction, money transfer, money transfer by calling

UPI Payment Offline: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं, जिसके लिए कई सारे डिजिटल पेमेंट ऐप्स भी हैं। जबकि, इन सभी का एक माध्यम यूपीआई पेमेंट बन चुका है। यूपीआई पेमेंट से एक दूसरे को कहीं से भी पैसे भेजना आसान हो चुका है। छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों के अलावा एक दूसरे को पैसे भेजने के लिए यूपीआई का सहारा लिया जाता है। हालांकि, इसके लिए कहीं न कहीं ऑनलाइन होना यानी इंटरनेट का होना जरूरी हो जाता है। कई बार पेमेंट करते-करते बैंक सर्वर ही काम करना बंद कर देता है जिससे पेमेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ ही नहीं पाती है।

अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप पैसे को ट्रांसफर सिर्फ बैंक सर्वर के डाउन होने के वजह से नहीं कर पाएं हैं तो आप एक ट्रिक को अपना सकते हैं। आज हम आफके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जो बैंक सर्वर डाउन होने के बाद भी आपको पेमेंट करने की सुविधा दे सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- iPhone 15 लॉन्च होने से पहले आईफोन 13 हुआ बेहद सस्ता! मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

UPI Payment via Bank Server Down

अक्सर यूपीआई पेमेंट करने के दौरान अचानक से बैंक सर्वर डाउन बताने लगता है। ऐसे में ‘सर्विस इज अनअवेलबल’ या फिर ‘सर्वर इज नॉट अवेलबल’ जैसे मैसेज शो होने लगते हैं। ऐसे में परेशान होने की जगह आप एक नंबर को डायल करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

किस नंबर से अकाउंट का करें सेटअप

एक जानकारी के मुताबिक 08045163666 पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद आपको यूपीआई रजिस्टर करना होगा। इसके बाद जिस नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं उस नंबर को एंटर करें और फिर जितने पैसे भेजने हैं उतना अमाउंट भी एंटर करें। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें और फिर इस तरह तरह से यूपीआई पेमेंट हो सकेगी।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें