---विज्ञापन---

Union Budget 2025: गोवा के CM सावंत ने की बजट की तारीफ, बोले- 2047 की नींव रखने वाला बजट

Union Budget 2025-26: बजट पेश होने के बाद अब गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 2, 2025 19:19
Share :
pramod sawant

Budget 2025: बजट 2025-26 को गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत ने ऐतिहासिक करार दिया है। सावंत ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि मिडिल क्लास लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। पणजी में सावंत ने कहा कि 12 लाख रुपये की आय तक किसी प्रकार का कोई कर नहीं लगाना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल मध्य वर्ग को राहत मिलेगी, बल्कि निवेश और बचत को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। सावंत ने कहा कि बजट में विकसित भारत की तस्वीर दिख रही है। वे इसका स्वागत करते हैं। बजट में विकसित भारत के चार स्तंभों ‘नारी शक्ति, युवा शक्ति, अन्नदाता और गरीब कल्याण’ का संदेश दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’

---विज्ञापन---

इसके तहत 10 व्यापक विकास उपायों की रूपरेखा भी तय की गई है, जो एक मजबूत और अधिक समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। सावंत ने कहा कि बजट में बिजली क्षेत्र, कराधान, खनन, शहरी विकास, वित्तीय विनियमन और निर्यात संवर्धन में परिवर्तनकारी सुधारों की झलक दिख रही है। बजट से पर्यटन, रोजगार, जहाज निर्माण, मत्स्य पालन और नवाचार के क्षेत्र में निजी भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा। बजट विकसित भारत 2047 का विजन है, जिससे बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। बजट मानव संसाधनों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है।

सभी वर्गों को मिलेगी राहत

बजट को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया था। शाह ने कहा था कि बजट किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिला और बच्चों की शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि बजट विकसित भारत का प्रतीक है। यह बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नवनिर्माण को दिशा प्रदान करेगा। इससे मजदूर, महिला, किसान, गरीब, युवा, कृषि, व्यापारियों समेत सभी वर्गों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 02, 2025 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें